Madhya Pradeshइंदौर
इंदौर की ‘ मर्दानी ‘ टूट पड़ी लॉक डाउन तोड़ने वालों पर, सराफा टी आई अमृता सोलंकी ने दोस्त को दोस्त से ही पड़वाए डंडे, बोली – अब समझ में आया कि एक पुलिसवाला या डॉक्टर मरता है तो कैसी लगती है हमको ? दुनिया में किसी से भी मेरी शिकायत कर देना
पहले भी राजगढ़ एसपी के साथ न्याय की लड़ाई की थी अमृता ने

Video Player
00:00
00:00
Video Player
00:00
00:00
Indore. इंदौर शहर के सर्राफा थाना अधिकारी अमृता सोलंकी ने कल देर रात क्षेत्र में तफरी पर निकले लोगों को ऐसा सबक सिखाया कि वह शायद इसे कभी भूल नहीं पाएंगे।
टी आई ने घूमने निकले लोगों से ही दूसरे लोगों की पिटाई करवाई और दबंग अंदाज में उनको यह समझा दिया कि जब अपने किसी को तकलीफ होती है तो उसका दर्द कैसा होता है।
अमृता सोलंकी इंदौर से पहले राजगढ़ में सब इंस्पेक्टर के पद पर कार्यरत थी जहां एक चुनाव पर्यवेक्षक की गाड़ी रोकने के लिए वहां के एसपी ने उन्हें निलंबित कर दिया था जिसे अन्याय मानकर उन्होंने नौकरी से इस्तीफा दे दिया था लेकिन कोर्ट ने उनके पक्ष को सही ठहराते हुए उनका पदस्थापन और पदोन्नति करके पोस्ट में वापस भेजा वह पूर्व डीआईजी रुचि वर्धन मिश्रा ने उन्हें इंदौर टीआई लगा दिया।