‘साहो’ का टीज़र हुआ रिलीज़, गन्स और गाड़ियों के साथ स्टंट्स करते आये नज़र प्रभास और श्रद्धा
बाहुबली फेम एक्टर प्रभास अब एक्शन थ्रिलर फिल्म “साहो” में नज़र आएंगे। उनकी फिल्म का टीज़र आज रेलीज़ हुआ और इस 1.39 मिनट के टीज़र में वे गन्स और गाड़ियों के बीच स्टंट्स करते नज़र आये। फिल्म में ज़बरदस्त एक्शन है और लीड एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर भी एक्शन करती नज़र आई। फिल्म 15 अगस्त को रेलीज़ होगी। फिलहाल टीज़र में दो ही डॉयलोग्स दिखाये गए जो कि प्रभास और श्रद्धा के बीच बोले गए। बताया जा रहा है कि फिल्म हिंदी, मलयालम, तमिल और तेलगु में एक साथ बनी गयी है। हिंदी डॉयलोग्स अब्बास दलाल और हुसैन दलाल ने लिखे गए है। फिल्म में जैकी श्रॉफ, चंकी पांडेय, नील नितिन मुकेश भी नज़र आएंगे। भारत में सबसे ज़्यादा बजट वाली फिल्मों में ‘साहो’ का भी नाम है। यह फिल्म 300 करोड़ में बनी है।
साहो वाला लुक पाने के लिए प्रभास ने काफी मेहनत की है। उनके लिए एक खास डाइट भी प्लान की है। प्रभास बताते है कि उन्हीने अपने वेट पर काफी काम किया क्योंकि उन्हे फिल्म के लिए 87-88 के बीच वेट चाहिए था। उनकी फिल्म बाहुबली ने न सिर्फ साउथ में बल्कि बॉलीवुड में भी काफी अच्छा नाम कमाया। उनकी काफी फैन फॉलोइंग है। अब देखना होगा की साहो बॉक्स ऑफिस पर क्या रंग लाती है।