सुपर थ्रिलर : फर्श पर खून के धब्बे, जिसके खून के धब्बे वो खुद टेहेलता हुए होटल से गायब, जो गायब उससे जीआरपी ने ज़प्त किए 19 लाख, आरोपी यूपी के हरिद्वार स्थित घर से गायब : इंदौर में अल्सुबह से देर रात तक चला घटनाक्रम
इंदौर की छोटी ग्वाल टोली थाना क्षेत्र की एक होटल से एक व्यापारी अचानक से गायब हो गया ,जिसके बाद पुलिस लगातार उसे ढूढने के प्रयास कर रही है।
बता दे इन्दौर की छोटी ग्वाल टोली क्षेत्र के एक होटल संचालक ने पुलिस को सूचना दी कि होटल में रुका एक व्यापारी के कमरे में काफी खून एक चाकू पड़ा हुआ है जब पुलिस मौके पर पहुची और पूरे मामले की जिनसे जुटी तो व्यपारी सीसीटीवी में जाते हुए कैद हुआ ।
ऐसी सम्भवना जताई जा रही है कि व्यपारी ने अपने हाथ की नस काट ली जिसके कारण यहां खून पड़ा हुआ है ।
व्यपारी उत्तर प्रदेश का हींग कारोबारी है और देर रात दिल्ली से आने वाले ट्रेन से वह इन्दौर पहुचा था और जब इन्दौर रेलवे एस्टेशन पर पहुचा था तो जीआरपी पुलिस ने उसके पास से 19 लाख रुपये बरामद किए थे।
जब व्यपारी से जीआरपी पुलिस ने पूछताछ की तो पेसो के बारे में सटीक जनाकारी नही दे पाया जिसके बाद पूरे मामले की सूचना इनकम टैक्स विभाग को दे दी गई ।
इनकम टैक्स विभाग ने पूरे मामले में जांच कर रुपया जब्त कर लिया और बयान के लिए सुबह कार्यलय बुलाया था लेकिन आज सुबह वह अचानक से गायब हो गया, फिलहाल व्यपारी के सामने आने के बाद ही स्थिति सामने आएगी की वह अचानक से कैसे गयाब हो गया ,फिलहाल छोटी ग्वाल टोली पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है।
बाईट – बीएस नागर , थाना प्रभारी , थाना छोटी ग्वाला टोली , इन्दौर