सेंट्रल लैब में जांच करवाने आए मरीज़ की जांच करवाते हुए मौत, परिजन बोले लैब वालों ने गलत इंजेक्शन ठोंक दिया
इंदौर – इंदौर के निजी अस्पताल में भर्ती एक मरीज को डॉक्टर की एडवाइज के बाद जांच के लिए जब शहर की एक प्रतिष्ठित लैब पर ले जाया गया और जांच करवाई गई जिसके बाद मरीज की हालत बिगड़ी और उनकी मौत हो गई। मृतक के परिजन का आरोप है कि सेंट्रल लैब के जांचकर्ताओं की लापरवाही के चलते उनके परिवार के सदस्य की जान गई है।
कुछ दिन पूर्व शहर के गोकुलदास अस्पताल में बीमारी के चलते इंदौर के ही रहने वाले राघवेंद्र शुक्ला नामक शख्स को अस्पताल में भर्ती करवाया गया था जिनकी हालत में काफी हद तक सुधार भी आ गया था , वही बीते दिन डॉक्टरों ने मरीज राघवेंद्र के लिए उनके परिजनों को कुछ जाचे लिख कर दी और उन्हें छोटी ग्वालटोली थाना क्षेत्र के यशवंत प्लाजा में सेंट्रल लैब पहुंचा दिया जहां मौजूद लोगों द्वारा मरीज को इंजेक्शन लगा कर जांच की प्रोसेस की गई। मरीज के भतीजे ने बताया कि अच्छे खासे जांच करवाने आए उनके मौसा जी लैब में इंजेक्शन लगवाने के बाद मूर्छित हो गए और उनकी हालत बिगड़ने लगी तभी देखते ही देखते चंद ही पलों में उनकी जान चली गई। परिजनों ने सीधे तौर पर आरोप लगाया है कि सेंट्रल लैब के विशेषज्ञ की लापरवाही के चलते उनके मरीज की मौत हुई है वहीं मामले में पुलिस ने जांच की बात कही है।