सेक्स रैकेट पकड़ा, मुम्बई और राजस्थान की युवतियों से करवाते थे ‘धंदा’ , पिछले 18 दिनों में पांचवी बड़ी कार्यवाही, एरोड्रम पुलिस की सफल कार्यावाही
भारती न्यूज़ की पहल को इंदौर पुलिस का साथ - नहीं होने देंगे शहर को गंदा
इंदौर । 2 अप्रैल को भारती न्यूज़ शहर में एस्कोर्ट, स्पा इत्यादि की आड़ में चल रहे सेक्स रैकेट की सबूत समेत पोल खोल दी थी जिसके बाद तत्परता दिखाते हुए इंदौर पुलिस ने एक के बाद एक छापे मार करबाब तक तकरीबन 25 महिलाओं और 20 ग्राहकों और दलालो को पकड़ चुकी है ।
इसी क्रम में एरोड्रम पुलिस ने सेक्स रैकेट संचालित करने वाले कुछ लोगो को गिफ्तार किया जिसमें महिला भी शामिल है|
बताया जा रहा है कि पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि कालानी नगर पानी की टँकी के पास किराए के मकान में अवैध तरीके से देह व्यापार संचालित किया जा रहा है।
इसी सूचना पर जब पुलिस ने वहां दबिश दी तो चार महिला के साथ तीन युवक आपत्तिजनक हालत में मिले जिन्हें पकड़ कर पुलिस थाने लाई , पुलिस पूछताछ में बताया जा रहा है कि चार महिलाओ में एक महिला राजस्थान की एक महाराष्ट्र के मुंबई की वही दो एरोड्रम थानां क्षेत्र की रहने वाली को पकड़ा है वही तीन युवक जिसमे एक उज्जैन का राजकुमार गोंड एवम चंदन नगर के सद्दाम और अन्नपूर्णा के शरद शर्मा को गिफ्तार किया है .
बताया जा रहा है कि शरद शर्मा ग्राहक ढूढ कर लाता है वही बताया जा रहा है कि देह व्यापार का काम पहले शरद शर्मा एक अन्य महिला के साथ मिलकर अन्नपूर्णा क्षेत्र में करता था और दो दिन पहले हो एरोड्रम रोड की कालानी नगर पानी की टँकी के वहा शिफ्ट किया था।
फिलाहल पकड़े गए तीनो युवकों और चारो महिलाओ पर कार्रवाई की गई है वही पकड़े गए सभी आरोपीयो से पूछताछ की जा रही है।
बाईट – अशोक पाटीदार , थाना प्रभारी ,एरोड्रम , इंदौर