सेनिको के बच्चे को आधी फीस में पढ़ाया जाएगा वही जो जवान शहीद हुए उन जवानो के बच्चो को देवी अहिल्या विश्व विद्यालय मुफ्त में शिक्षा देगा।
इंदौर के देवी अहिल्या विश्व विद्यालय ने पिछले दिनों पुलवामा हमले के बाद एक अच्छा और बेहतर फैसला लेते हुए इस बात का एलान किया था की ,अब से डीएवीवी में पड़ने वाले शहीदों के बच्चो को शिक्षा निशुल्क दी जाएगी और सेनिको के बच्चो को आधी फ़ीस में पढ़ाया जाएगा। लिए गए फैसले की तारीफ सभी कार्यपरिषद के सदस्यों ने की थी। और आज इस अच्छी पहल की कागजी कार्यवाही करते हुए विधिवध शुरुवात कर दी गई है। आपको इस बात की जानकारी तो होगी ही की पिछले दिनों पुलवामा में अपनी कायरता का परिचय देते हुए दुश्मनो ने हमारे साथ हमेशा की तरह धोखा देते हुए पुलवामा में बड़ा विस्फोट करते हुए भारत माँ के कई बेटो को शहीद कर दिया था , उनकी इस कायरता की निंदा पूरी दुनिया में की गई थी ,और हुए इस हमले के बाद शहीदों के परिवारों को पुरे हिन्दोस्तान से एक और जहाँ हिम्मत दी जा रही थी तो वही इस मुल्क पर कुर्बान होने वाले भारत माता के सच्चे सपूतो के परिवार को हर कोई किसी न किसी तरह मदद करना चाहता था ,तभी से इस बाद का एलान करते हुए की देश पर अपनी जान लुटाने वाले शहीदों के बच्चों को शिक्षा मुफ्त दी जाएगी और सेनिको के बच्चो को आधी फीस लेकर पढ़ाया जाएगा ,लेकिन इस बात को असली जाम पहनाया इंदौर की देवी अहिल्या बाई यूनिवर्सिटी ने , यूनिवर्सिटी ने जहा पहले इस बात को लेकर विचार किया और वही अब कार्य परिषद के हा करते ही , शुक्रवार शाम को कागजी कार्यवाही पूरी होने के बाद इस बात कि जानकारी डीएवीवी के कुलपति नरेंद्र धाकड़ ने देते हुए ख़ुशी का इज़हार किया है।साथ ही बताया की आने वाले समय मे सेनिको के बच्चे को आधी फीस में पढ़ाया जाएगा वही जो जवान शहीद हुए उन्हें जवानों के बच्चो को देवी अहिल्या विश्व विद्यालय मुफ्त में शिक्षा देगा। डॉक्टर नरेंद्र धाकड़ – कुलपति – डीएवीवी – इंदौर