सेबी की इंदौर कि पांच एडवाइजरी पर ‘ सर्जिकल स्ट्राइक ‘ , एक बैन करने के बाद भी दूसरे नाम से चलती रही तो बाकी सभी पर ठगी का शक, पांचों को व्यापार करने से तुरंत रोका
इंदौर। शहर में फाइनेंशियल एडवाइजरी के नाम पर देशभर के कई निवेशकों को लूट का शिकार बना लिया जिसका ज्वालामुखी आज से तकरीबन डेढ़ साल पहले फूटा जब कर्नाटक पुलिस इंदौर के कुछ एडवाइजरी संचालक को अपने साथ ले गई , उस दिन के बाद से आज तक एडवाइजरी के नाम पर हो रही लूट का गोरखधंधा पूरी दुनिया के सामने आ गया।
ठीक उसी वक्त से लेकर आज तक पुलिस व सेबी उन सभी एडवाइजरी पर पैनी नजर गड़ाए हुए हैं जो निवेश की सलाह देने के नाम पर लोगों से मोटी रकम वसूल के उन्हें बर्बाद कर देते हैं।
ऐसे ही कुछ मामलों में सेबी ने सख्त रुख अपनाते हुए इंदौर शहर में चल रही पांच एडवाइजरी पर नकेल कस दी है जिसमें निवेशकों से मोटे रिटर्न के नाम पर वादा करके धोखाधड़ी करना व सेबी के निर्देश अनुसार बंद हो चुकी कंपनी पर किसी और नाम से व्यापार करना भी शामिल है।
ऐसे ही काफी सारी शिकायतों को लेकर सेबी ने इंदौर में चल रही पांच कंपनियां जिसमें से कैश कॉउ, स्टार इंडिया, प्रीमियम रिसर्च अन्य के नाम पर आदेश पारित कर दिए हैं हालांकि इसमें कोई दो राय नहीं है कि सेबी के नाम पर कार्यवाही ओं की कमी के चलते बहुत मिट्टी पलीत हो चुकी है लेकिन देखना यह है की इस कार्यवाही का आगे क्या असर होगा।
सेबी के आदेशों के लिंक:
https://www.sebi.gov.in/enforcement/orders/aug-2019/order-in-the-matter-of-premium-research-financial-services-and-premium-capital-services-proprietor-mr-jeevan-lal-maru-_44045.html#
https://www.sebi.gov.in/enforcement/orders/aug-2019/interim-order-in-the-matter-of-mi-research-proprietor-ashish-jain-_44115.html
https://www.sebi.gov.in/enforcement/orders/oct-2019/order-in-respect-of-zoid-research-proprietor-mr-tabrez-khan-_44796.html
https://www.sebi.gov.in/enforcement/orders/nov-2019/order-in-the-matter-of-star-india-market-research-proprietor-mr-dharmendra-kumar-_44947.html
https://www.sebi.gov.in/enforcement/orders/nov-2019/interim-order-in-the-matter-of-capital-heed-financial-research-proprietor-mr-shailendra-sen-_44999.html