इंदौर
सैकड़ों युवाओं से नौकरी के नाम पर लाखों ठग कर फरार हो जाने वाली कंपनी के मालिक को पुलिस ने गिरफ्तार किया
इंदौर। सैकड़ों युवाओं से नौकरी के नाम पर लाखों ठग कर फरार हो जाने वाली कंपनी के मालिक वेद प्रकाश शुक्ला को लसूड़िआ पुलिस ने आज गिरफ्तार कर लिया। करीब तीन हफ्ते पहले कुछ फरियादी युवक अन्य पीड़ितों से साइन करवा कर आवेदन लाये थे की इंदौर में यूपी की सॉफ्टवयेर कंपनी की ब्रांच ने सिक्योरिटी डिपाजिट के नाम पर सभी से 25 हज़ार रखवा लिए जब ट्रेनिंग ख़त्म होने के बात सैलरी देनी की बात आयी तो रातों रात मैनेजर गायब हो गया और मालिक शुक्ला ने भी पल्ला झाड़ लिया।
पुलिस ने मामला दर्ज कर जगह जगह छापे मरे जहाँ से मालिक को गिरफ्तार किया गया जिससे पूरे मामले की पूछताछ की जा रही है।