सॉफ्टवेयर चोरी करना पड़ा पुराने मुलाजिमों को भारी, चुपचाप लाखों में किया था सौदा, इंदौर पुलिस ने अजमेर से किया अरेस्ट
सॉफ्वेयर चोरी आरोपी.
इंदौर के लसूड़िया थाना पुलिस ने दो ऐसे आरोपीयो को गिरफ्तार करने में सफ़लता हासिल की है जो कि जिस कंपनी में काम करते थे उसी कंपनी के सॉफ्टवेयर चोरी कर लाखो रुपय में बेच दिया करते थे लसूड़िया पुलिस ने दोनों आरोपीयो को अजमेर से गिरफ्तार कर पूछताछ शुरू कर दी है।
दरसअल इंदौर की लसूड़िया थाना पुलिस को फरयादी मोहित ने शिकायत की थी कि हमारी कंपनी ने एक डिजिटल फ़ोटो का साफ्टवेयर बनाया था और साथ मे ही काम करने वाले असलम व ताज्जमुल ने मोहित के साथ काम बंद कर साफ्टवेयर चोरी कर चोरी छुपे लाखो रुपय में बेच दिया था जिससे मोहित को लाखो रुपय का नुकसान उठाना पड़ा वही लसूड़िया पुलिस ने फरयादी मोहित की रिपोर्ट पर दो आरोपी शहडोल निवासी असलम व ताज्जमुल जो कि सॉफ्वेयर चोरी कर अजमेर भाग गए थे लसूड़िया पुलिस को मुखबिर से सूचना मिलने पर कल दोनों आरोपी असलम व तज्जमुल को गिरफ्तार कर इंदौर पहुच कर दोनों से पूछताछ शुरू कर दी है कि किन किन लोगों को सॉफ्टवेयर बेचा है और कितने में बेचा है ।