सोफ़ा बनाने के कारखाने में लगी भीषण आग, कारखाने का स्ताफ़ बना रहा था खाना कि तभी लग गई आग
बाईट – पी एस पण्डित, एसआई फायरकर्मी
इंदौर – इंदौर के पंढरीनाथ थाना क्षेत्र के कबूतर खाना पर टिंन सेठ से बने सोफा सेठ के कारखने आचनक से आग लगने की घटना सामने आई है जिसमे करखना देखते ही देखते जल कर खाक हो गया मोके पर दमकल की टीम ने बड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
इंदौर के पंढरीनाथ थाना क्षेत्र में शुक्रवार देर रात कबूतर खाने की सकरी गलियों में टिंन सेठ से बने फनीर्चर के कारखने में कर्मचारियों दुवारा खाना बनाया जा रहा था कि तभी आचनक से कारखने में रखी लकड़ियों में घटना के चलते आग पकड़ ली कर्मचारियों ने आग देख गैस की टँकी को बाहर फेंक दिया नही तो बड़ा हादसा होने की संभावना थी यह घटना के चलते आसपास के रहवासियों में भी काफी आक्रोश देखने को मिला घटना स्थल तक पहिचाने के लिए दमकल की गडियो को सकरी गलियां होने के चलते काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा कई मीटर तक पानी के पाईप बीझां कर आग पर काबू पाया गया