सोल्जर का किरदार निभा रहे हो तो सोल्जर ही बने रहे नेतागिरी मत करो। गोपी नीमा इंदौर बीजेपी नगर अध्यक्ष
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार लोकसभा चुनाव की त्यारी और ५ मार्च प्रधानमंत्री के धार आगमन से इंदौर बीजेपी कार्यालय में बैठकों का दोर जारी हे नगर अध्यक्ष गोपी नीमा जी का पारा मई महीने की दोपहरी सा तप रहा हे। कुछ दिनों पूर्व केंद्रीय मंत्री रविशंकर जी के कर्यक्रम दौरान हुइ अविवस्थाओ की चर्चा गोपी नीमा कुछ कार्यकर्ताओ से कर रहे थे और सामने आ गए सांसद प्रतिनिधि राजेश अग्रवाल फिर क्या था गोपी नीमा राजेश अग्रवाल को डपटते हुए कहने लगे आप एक सोल्जर की भूमिका में हो उसी में रहो नेतागिरी मत करो। २ बार आपके भाषणों के कारन पार्टी का कार्यक्रम बिगड़ चूका हे। अग्रवाल थोड़े सकपकाते हुए सफाई देते रहे की मुझे मंच संचालक ने केंद्रीय मंत्री के आने तक माइक सँभालने को कहा था। लेकिन जब तक मई महीने की लू राजेश अग्रवाल जी को लग चुकी थी।