इंदौर
स्कॉच पीने के शौक ने बना दिया टीनेजर्स को लूटेरा : इंदौर की एमजी रोड पुलिस ने पकड़े ऐसे ही आरोपी
ऐ के चतुर्वेदी थाना प्रभारी एमजी रोड
इंदौर क्राइमब्रांच व एमजी रोड पुलिस ने अपराधियो को पकड़ने में सफलता हांसिल की है जो मौजमस्ती करने के लिए लूट की वारदात को अंजाम देते थे ये आरोपी महंगी शराब पीने के आदि है उसी के चलते मोबाईल लूट की वारदात की अंजाम देते थे। पकड़ाये गए आरोपीयो से 5 मोबाइल एक चाकू व लूट में प्रयुक्त मोटर सायकिल पुलिस ने बरामद की है पकड़ाये गए तीनो आरोपीयो पर पूर्व में भी शहर के अलग अलग थानो में कई मामले दर्ज है । फिलहाल क्राइम ब्रान्च ने इन्हें पकड़ कर एमजी रोड थाने के हवाले किया है इन आरोपीयो से और भी खुलासे होने की संभावना है।