Indore .सहायक आयुक आबकारी श्री राजनारायण सोनी के निर्देशन में इंदौर जिले में अवैध मदिरा के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत नियंत्रण कक्ष प्रभारी ,श्री राजीव द्विवेदी सर, के मार्गदर्शन में ,श्री दिलीप खंडाते, सहायक जिला आबकारी अधिकारी के नेतृत्व में काछी मोहल्ला वृत्त प्रभारी/आबकारी मीरा सिंह* ने दिनांक 16/03/22 को रात्रि गश्त के दौरान तकरीबन 3 बजे मुखबिर से मिली सूचना पर तीन इमली चौराहे के पास से स्र्कॉर्पियो क्रमांक एमपी 44 बीसी 1103 का पीछा किया गया तो न्यू आरटीओ रोड, संजय गांधी नगर,थाना भंवरकुआं के पास वाहन रोककर दो लोग नीचे उतरकर भागने लगे,जिनका पीछा कर एक आरोपी को पकड़ लिया गया जिसने अपना नाम पंकज सिलावट उर्फ पवन पिता संतोष 25 वर्ष निवासी मकान नंबर-72 संजय गांधी नगर,थाना-भंवरकुआं जिला-इंदौर, मध्यप्रदेश बताया,तब वाहन की तलाशी ली गई तो पीछे के हिस्से में 12 पेटी देशी प्लेन शराब,कुल 108 बल्क लीटर लोड पाई गई, जिसके संबंध आरोपी कोई दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर पाया,जिस पर मध्यप्रदेश आबकारी अधिनियम 1915 संशोधित 2000 की धारा 34 ( 1 )क एवम 34 ( 2 ) का प्रकरण पंजीबद्ध किया जाकर आरोपी को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय मे प्रस्तुत कर न्याययिक अभिरक्षा में भेजा गया । जब्त मदिरा का की कीमत 45 हजार रुपए और वाहन की कीमत 3 लाख रुपए निकाली गई है।