इंदौर
स्वर्गीय सुषमा स्वराज की मुँह बोली बेटी गीता ने कहा ‘मैं अनाथ हो गयी’
संदीप पंडित (ट्रांसलेटर मूक बघिर संगठन)
इंदौर – सुषमा स्वराज के निधन से स्तब्ध हुई पाकिस्तान से आई गीता। गीता को जब पाकिस्तान से लाया गया है, वह इंदौर के हरनाम लक्ष्मी खुशीराम बघिर बालक क्षात्रवास मूक बघिर अंगहथन में वह रही है! गीता को आज सवेरे जब सुषमा स्वराज के निधन की खबर लगी तो , कहा मैं अनाथ हो गई। बीमारी के चलते एक महीने से नहीं हो पा रही थी। सुषमा स्वराज से बात ,सुषमा स्वराज ने केंद्रीय मंत्री थावरचंद गहलोत को सौंपी। गीता की जिम्मेदारी ,गीता बनना चाहती है बैडमिंटन की नेशनल खिलाड़ी।