स्वाइन फ्लू से रोज हो रही मोते। स्वास्थ विभाग आँकड़े के फेर में. मरीजों को नहीं मिल रहा इलाज।
इंदौर और इसके आसपास के जिलों में स्वाइन फ्लू का खतरा थमने का नाम नहीं ले रहा है।। दरअसल जनवरी से अब तक स्वाइन फ्लू से मरने वालों की संख्या 41 के पार पहुंच चुकी है।। वहीं 97 मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है ।।वहीं 644 नमूने अब तक जांच के लिए भेजे गए थे।। यह चिंता का विषय है इसलिए भी है कि जनवरी से अब तक 41 मौतें हो चुकी है।।जिसमें 20 इंदौर के मरीज बताए जा रहे हैं।। वहीं 21 मरीज अन्य जिलों से संबंध रखते हैं।। वह 97 पॉजिटिव रिपोर्ट सामने आई है।। जो विभाग के लिए एक बड़ी परेशानी का सबब बनी हुई है।। उधर स्वास्थ विभाग में व्यवस्थाओं को मुकम्मल करने के पुख्ता दावे किए हैं, लेकिन इन सबके बीच स्वाइन को लेकर लगातार हो रही मौत ने स्वास्थ्य विभाग को सीधे तौर पर सवालों के कटघरे में खड़ा कर दिया है।।
Video Player
00:00
00:00