Jannah Theme License is not validated, Go to the theme options page to validate the license, You need a single license for each domain name.
Madhya Pradeshइंदौर

स्वामी विवेकानंद जयंती पर इंदौर एक कार्यक्रम में आए गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा बोले आज 5 लाख युवाओं के रोजगार परिपत्र जारी किए, कोरोना को लेकर सरकारी व्यवस्थाओं की तारीफ भी कर गए

इंदौर – बुधवार को मध्यप्रदेश के गृहमंत्री और इंदौर जिले के प्रभारी मंत्री नरोत्तम मिश्रा इंदौर पहुंचे। स्वामी विवेकानंद की जयंती के अवसर पर राष्ट्रीय युवा दिवस के मौके पर इंदौर के जाल सभागृह में आयोजित रोजगार दिवस के अवसर पर आयोजित रोजगार मेले में शामिल होने के पहले वे रेसीडेंसी पहुंचे जहां उन्होंने बीजेपी नेताओं व कार्यकर्ताओं से मिलने के बाद मीडिया से बातचीत की।

गृहमंत्री ने स्वामी विवेकानंद जयंती के अवसर पर कहा कि सरकार सर्वांगीण विकास को ध्यान के रख काम कर रही है और सर्वे की रिपोर्ट में हमारी सरकार ने 40 हजार करोड़ से ज्यादा का निवेश इंफ्रास्ट्रक्चर में किया है।

उन्होंने कहा कि सर्वाधिक रोजगार मध्यप्रदेश सरकार ने दिए है उसी कड़ी में आज स्वामी विवेकानंद की जयंती राष्ट्रीय युवा दिवस पर 5 लाख से अधिक युवाओं को रोजगार देने के परिपत्र दिए जा रहे है। इसकी शुरुआत माननीय मुख्यमंत्री जी भोपाल से मैं इंदौर से और अन्य मंत्री गण अपने प्रभार के जिलों में कार्यक्रम के तहत अधिकार पत्र सौंपेगे। कोरोना गाइडलाइन का पालन करना है इसलिए कुछ युवाओ के अलावा बाकि लोगो को वर्चुअल और घर पर जाकर अधिकार पत्र दिए जाएंगे।

बाईट – नरोत्तम मिश्रा,गृहमंत्री,मप्र शाशन

इस दौरान उन्होंने मीडिया के सामने में प्रदेश में कोरोना की वर्तमान स्थिति को रखते हुए बताया कि कोरोना के 3 हजार 589 नए केस सामने आए है जबकि ठीक होकर अपने घरों तक जाने वाले 540 लोग हैं। उन्होंने बताया कि प्रदेश में संक्रमण की दर बढ़कर 4.56 हो गई है जबकि रिकवरी दर 96.73 प्रतिशत है। पिछले 24 घंटे में 79 हजार 670 टेस्ट समूचे मध्यप्रदेश में किये गए है और वर्तमान में एक्टिव केस 14027 सम्पूर्ण मध्यप्रदेश में है। पूरी सावधानी और शिद्दत के साथ मे सरकार कोरोना की तीसरी लहर को काबू में करने में लगी हुई है। उन्होंने बताया कि कोरोना के कारण आज बच्चो का सूर्य नमस्कार का कार्यक्रम स्थगित किया गया है वहीं सीएम स्वयं हर रोज कोरोना की समीक्षा कर रहे है।

बाईट – नरोत्तम मिश्रा,गृहमंत्री,मप्र शाशन

वीओ – दिग्गी और कांग्रेस पर उठाए सवाल
इधर, राज्यसभा सांसद दिग्विजयसिंह द्वारा आज किये गए ट्वीट क्या राज्यपाल किसी एक पार्टी के प्रचारक के रूप में कार्य कर सकता है? क्या ऐसे राज्यपाल महोदय से विपक्ष कोई उम्मीद कर सकता है? के सवाल पर गृहमंत्री ने कहा कि संवैधानिक संस्थाओं का अपमान करना कांग्रेस का स्वभाव है और दिग्विजयसिंह हमेशा से आदिवासियो के विरोधी रहे है ऐसा मैं नही बल्कि इनकी सरकार के वनमंत्री उमंग सिंघार ने कहा था और जब वो सीएम थे तब उनकी डिप्टी सीएम जमना देवी ने कहा था कि मैं दिग्विजयसिंह की भट्टी में जल रही हूं। वही उस समय मुख्यमंत्री बनने वाले भानसिंह सोलंकी ने कहा था जिन्हें सीएम बनने नही दिया। इससे अंदाजा लगाओ की हमारे महामहिम राज्यपाल आदिवासी वर्ग से आते है तो स्वभाविक रूप से वो इस तरह की बात करते है। उन्होंने जो ट्वीट किया है जिसमे दुपट्टा महामहिम डाले हुए है ये वो दुपट्टा है जो हेलीकॉप्टर से उतरते समय किसी कार्यकर्ता ने डाल दिया था और इस तरह के ट्वीट निंदनीय व चिंताजनक है।

बाईट – नरोत्तम मिश्रा,गृहमंत्री,मप्र शाशन

वीओ – इधर, पंचायत चुनाव टलने को लेकर कांग्रेस द्वारा उठाये जा रहे सवाल के जबाव में गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि हम कुछ भी करेंगे तो कांग्रेस कमियां निकालेगी ही सही वो इतना नही बता रहे है कि हम आरक्षण समेत चुनाव में गए तो कांग्रेस कोर्ट में क्यो गई चुनाव में क्यों नही। कांग्रेस को चाहिए था कि वो चुनाव में आती लेकिन लगातार जितने उपचुनाव हुए उन सबमे कांग्रेस हारी तो वो हर चुनाव से अब डरने लगी है। बुजुर्ग नेतृत्व है इस कारण से वो चुनाव में नही आना चाहते है इसलिए कमियां निकालते है।

Related Articles

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker