इंदौर
हनी ट्रैप आरोपियों ने ज़िला जेल में जीता अवॉर्ड, दीपोत्सव के उपलक्ष्य में सजावट प्रतियोगिता की विजेता बनी श्वेता विजय जैन

Video Player
00:00
00:00
Video Player
00:00
00:00
Video Player
00:00
00:00
बाईट – अदिति चतुर्वेदी , जेल अधीक्षक , इन्दौर
इंदौर – अपने हुस्न का जलवा दिखाने वाली हनी ट्रैप मामले की आरोपियों ने जहां पुलिस गिरफ्त से पहले अपने हुस्न के जाल में जो जादूगरी कला दिखाइ वही अब पुलिस गिरफ्त के बाद भी हनी ट्रैप मामले की आरोपी अपनी कला का प्रदर्शन कर जेल में भी बाजी मार रही है। इसी तर्ज में जिला जेल इंदौर में दीपावली पर्व के चलते दीपोत्सव सजाने की एक प्रतियोगिता जिला जेल द्वारा आयोजित की गई थी जिसमें अन्य महिला बंदियों के साथ हनीट्रैप मामले की आरोपी श्वेता विजय जैन आरती दयाल दीप को बेहतर से बेहतर सजाकर जिला जेल में भी अपनी कला का जादू बिखेरा और पुरस्कार विजेता हुई।