Crime
हीरानगर से अपहृत 4 वर्षिय बालिका की सूचना देने पर एसपी ने 10 हज़ार का इनाम देने की घोषणा करी
इंदौर। हीरानगर में गत दिनों अज्ञात द्वारा बीमानगर झोपड़पट्टी के पास रहने वाली 4 वर्षीय बालिका का अपहरण कर लिया गया था जिसकी खोज पुलिस द्वारा जारी है, इसी मामले में अभ्युक्त की जल्द गिरफ्तारी के लिये अथवा बालिका की पतासाजी के लिए इंदौर एसपी पूर्व यूसुफ कुरेशी ने सूचना देने वाले को दस हज़ार का इनाम देने की घोषणा करी।
उम्मीद है कि इनामी घोषणा से बदमाशो की जल्द गिरफ्तारी की जाएगी।