हैप्पी वाण्डरर्स के खिलाडिय़ों को मिली जिम की सुविधा। सांसद शंकर लालवानी और पूर्व लोकसभा स्पिकर श्रीमती सुमित्रा महाजन ने किया उद्घाटन
हैप्पी वाण्डरर्स के खिलाडिय़ों को मिली जिम की सुविधा
सांसद और पूर्व लोकसभा स्पिकर ने किया उद्घाटन
इंदौर। हैप्पी वाण्डरर्स की खेल सुविधाओं में और इजाफा हुआ। आज नवनिर्मित जिम भवन में जिम के इक्यूपमेंट की सौगात मिली। जिम भवन और नए आधुनिक जिम के उपकरणों का शुभारंभ पूर्व लोकसभा स्पिकर श्रीमती सुमित्रा महाजन और सांसद शंकर लालवानी के मुख्य आतिथ्य में हुआ। इस अवसर पर क्षेत्रिय पार्षद दीपिका नाचन, मध्यभारत खो-खो एसो. के अध्यक्ष शंकर लालवानी, प्रभाकर लक्कड़ व सुषमा सारोलकर के आतिथ्य में हुआ। खो-खो के इनडोर हॉल के बाद आईडीए द्वारा मैदान पर ही जिम भवन भी बनाया गया है। जिम भवन राज्यसभा सांसद चंदन मित्रा तथा जिम के उपकरण के लिए विवेक तंखा ने सहयोग प्रदान किया है। संस्था के शरद जपे ने बताया कि संस्था द्वारा खो-खो, टेबल टेनिस, क्रिकेट और अब बैडमिंटन की सुविधा उपलब्ध है। संस्था हैप्पी वाण्डरर्स ने कई उपब्धियां प्राप्त की है। हाल ही में आदित्य चिंतामण को नेपाल टीम को कोचिंग देने के लिए भारतीय खो-खो फेडरेशन ने भेजा है। वे वहां चार माह नेपाल टीम को कोचिंग देंगे। इसके अलावा संस्था के ही खिलाड़ी और एनआईएस कोच सुदीप म्हस्कर गुजरात तथा धर्मेंद्र दवे हरियाणा की राज्य टीम को कोचिंग दे रहे है। इसी तरह टेबल टेनिस में भी भाग्यश्री दवे केडेट वर्ग में राष्ट्रीय चैंपियन बनी है। इस अवसर पर संस्था के सभी पदाधिकारी, खिलाड़ी व अन्य संस्थाओं के खिलाड़ी भी उपस्थित थे। आभार विवेक देशपांडे ने माना। इस अवसर पर सांसद लालवानी ने कहा कि ताई की प्रेरणा से ही हमने इतना बड़ा इनडोर स्टेडियम निर्माण किया था, और अब जिम भवन व उसके उपकरण की सुविधा खिलाडिय़ों को मिली है। खिलाडिय़ों को इन सुविधाओं से लाभ होगा।