ग़रीब परिवारों को बिजली केवल 100 रुपये महीने में, इंदिरा ज्योति योजना में लाभ मिलना शुरू हुआ
इंदौर विधुत वितरण कम्पनी ने प्रदेश सरकार की नई योजना का लाभ देना शुरू कर दिया है इसके तहत इंदौर के जितने भी गरीब परिवार है इससे जोड़ा जा रहा है। बताया जा रहा है कि प्रदेश सरकार गरीब परिवारों के लिए इंदिरा गृह ज्योति योजना के अंतर्गत 100 रुपये में महीने भर की बिजेली दे रही है। इसके लिए बिजली उपभोक्ताओं को इस योजना से जोड़कर उन्हें लाभ दिया जा रहा है। साथ ही बताया जा रहा है इस योजना का लाभ उन उपभोक्ताओं को मिलेगा जो उपभोक्ता पिछली सरकार में संबल योजना में लाभ ले चुके है उन्हें भी इस योजना में लाभ मिलेगा , वही प्रतेयक परिवार महीने भर में 100 यूनिट की खपत करेगा तो उसे 100 रुपये ही विधुत वितरण कम्पनी को चुकाने होंगे और यदि महीने भर में 100 यूनिट से अधिक की खपत करता है तो उसे प्रति टैरिफ के अनुसार रुपये चुकाने होंगे , फिलहल इस योजना में लाभ देने के लिए विधुत वितरण कम्पनी घर घर जाकर सर्वे भी कर रही है।
शम्भू सिंह रघुवंशी , ऐई , विधुत वितरण कम्पनी , इंदौर