ज़रा सोचिये : कितना ज़बरदस्त दबाव हो सकता है इंदौर पुलिस पर, दोनों पार्टियों के राजनेता, टॉप बुरोक्रट्स अपनी इज़्ज़त बचाने के लिए क्या कुछ नहीं कर सकते ? किसी अग्निपरीक्षा से कम नहीं ये मामला
डॉ सौरभ माथुर
इंदौर। पहली बार देश के दिल से एक ऐसा ज़लज़ला निकला जिसने सिर्फ राजनेताओं को ही नहीं बल्कि बीयूरोक्रेट्स तक को लपेट लिया हो , क्या आयुक्त , क्या सचिव , क्या इंजीनियर, क्या सांसद , क्या मंत्री और क्या पूर्व मुख्य मंत्री ?
सभी की धड़कने हनी ट्रैप करने वाली महिलाओ के लैपटॉप , सीडी और मोबाईल में अटकी हुई हैं , कहीं उनका कोई कांड सार्वजानिक न हो जाए। यदि ऐसा हुआ तो परिवार, इज़्ज़त , करियर सब एक झटके में ख़त्म हो जाएगा और विरोधी जो मज़े लेंगे सो अलग।
अब ऐसे में ये सभी ताकतवर लोग मामले को दबाने के लिए क्या कुछ नहीं कर सकते , इनमें से कई तो वो होंगे जो इन महिलाओं को अपनी इज़्ज़त बचाने के चक्कर में करोड़ों दे चुके होंगे , इतना लूटने के बाद वो लोग कतई नहीं चाहेंगे की उनके अंतरंग पल पूरी दूनिया में वायरल हो जाएं क्यूंकि ये वो लोग है जो पूरी दुनिया के सामने अपने आप को रोल मॉडल बताते बताते यहाँ तक पहुंचे हैं।
अब ज़रा सोचिये , इंदौर एडीजी , एसएसपी से लेकर टीआई तक के लोगों पर कितना दबाव बन रहा होगा मामले को प्रभावित करने का , पुलिस की मजबूरी भी देखिये की कबूल भी नहीं कर पाएंगे की दबाव है पर हम समझ सकते हैं की ऐसे मामलों को हैंडल करना बेहद मुश्किल है जहाँ उत्सुक पत्रकार कोई बड़ा नाम निकालने के लिए जी तोड़ मेहनत कर रहे हैं वहीँ पुलिस हर संभव कोशिश कर रही होगी गोपनीयता रखने की।
हालाँकि स्तिथि इंदौर पुलिस के लिए अग्नि परीक्षा से कम नहीं है जहाँ देश के कई बड़े लोग इस महिला गिरोह द्वारा ब्लैक मेल हो चुकें हैं जिसमे से एक ने हिम्मत कर पुलिस में शिकायत की जबकि बाकी सभी इधर उधर से फोन लगवा रहे होंगे की किसी भी तरह से नाम बाहर न आये, अब ऐसे में सबको राज़ी रखते हुए आरोपियों को सख्त सजा दिलाना उतना ही मुश्किल है जितना बिना हाथ काले किये सिगड़ी जलाना।
बहरहाल , शायर काफिल आज़र अमरोहवी की ये मशहूर ग़ज़ल के ये शेर शायद कुछ लोगों के दिल की बात कहते हुए नज़र आतें हैं :
‘बात निकलेगी तो फिर दूर तलक जायेगी
लोग ज़ालिम हैं हर एक बात का ताना देंगे
बातों बातों में मेरा ज़िक्र भी ले आयेंगे
उनकी बातों का ज़रा सा भी असर मत लेना
वरना चेहरे की तासुर से समझ जायेंगे
चाहे कुछ भी हो सवालात ना करना उनसे
मेरे बारे में कोई बात न करना उनसे
बात निकलेगी तो फिर दूर तलक जायेगी ‘