Uncategorized
फ़र्ज़ी ज्योतिषाचार्य बोलते ‘गृह ख़राब हैं , चन्दन के वयापार में इन्वेस्ट करो’ और लाखो रूपये अपने बीवी के खाते में डलवा लेते, ग्वालियर से करोड़ों ठग आये ज्योतिषी के पूरे परिवार को इंदौर के लसूड़िआ पुलिस ने दबोचा, बुरा काम का बुरा नतीजा
इंदौर। शहर की पुलिस ने एक ऐसे गिरोह को पकड़ा जिसने ज्योतिष के नाम पर ठगी का एक शातिर तरीका सोचा , उसके मुखिया मनोज शर्मा ने ज्योतिष बनकर एक वेबसाइट बनवाई जिसके ज़रिए वो परेशां लोगों तक पहुँचता व उनको बोलता की उनकी समस्या का समाधान चन्दन या मेटल के वयापार में निवेश करने से होगी , इस बहाने वो अपनी पत्नी की कंपनी में लाखों इन्वेस्ट करवाता गया और एक दिन ग्वालियर से भाग गया।
ग्वालियर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया , इंदौर की लसूड़िआ पुलिस को भनक लगी तो उसने लसूड़िआ क्षेत्र में रह रहे संजय शर्मा किए परिवार जिसमे उनकी पत्नी वर्षा शर्मा , पुत्री साक्षी शर्मा को धार दबोचा।
आरोपियों ने ग्वालियर निवासी आनंद सिंह , विवेक तोमर , डॉ रमाकांत रावत इत्यादि से तक़रीबन 50 लाख की ठगी की और फरार हो गए , पुलिस मामले की जांच कर रही है।