फ़र्ज़ी तरीके से अध्यापकों की संस्था में अध्यक्ष को हटाया, कोर्ट ने रद्द किए सारे आदेश।
इंदौर के अध्यापकों की पैड़ी में अध्यक्ष पद को लेकर विवाद खत्म हो गया। ट्रिबनल कोर्ट ने पूरे मामले में एक्शन लेते हुए वर्तमान अध्यक्ष को ही मनोनीत करते हुए पूर्व के सभी आदेशो को निरस्त कर दिया , बताया जा रहा है कि इंदौर अध्यापकों ने अपनी जमा पूंजी को इक्कठा करने के लिए 102 वर्षो पहले सहकारी कार्य संस्था शिक्षा विभाग मर्यादित संस्था का गठन किया , संस्था में चुनाव होते है और संस्था के तकरीबन चार हजार संस्था सदस्य मत का उपयोग कर अध्यक्ष को चुनते है। बीते दिनों संस्था के अध्यक्ष जगदीश पांडेय की भोपाल संस्था में पदस्थ अधिकारी अभय खरे के द्वारा फर्जी शिकायत पर एक जांच की गई और उस फर्जी जांच के आधार पर भोपाल के अधिकारी अमन वर्मा ने अध्यक्ष जगदीश पांडेय को हटा दिया ,जिसके विरोध में अध्यक्ष जगदीश पाण्डेय ने अपने साथ हु नाइंसाफी की शिकायत ट्रिबनल कोर्ट में कई , ट्रिबनल कोर्ट ने पूरे मामले को समझते हुए पूरी जांच को आधार बनाकर जिस तरह से अध्यक्ष को हटाया गया उसे शून्य कर सहकारी संस्था के सभी आदेशो को रद्द कर अध्यक्ष पद पर जगदीश पाण्डेय को ही आगामी आदेश तक मनोनीत किया ,वही जब कोर्ट के आदेश की कॉपी लेकर अध्यक्ष जगदीश पांडेय जब संस्था के ऑफिस पहुचे तो उन्होंने लल्लूराम मानकरे ने कोर्ट के आदेश को अवेहलना करते हुए आदेश को मनाने से मना कर दिया वही अब जिस तरह से कोर्ट के आदेश की अवेहलना की गई उस पर कोर्ट किस तरह का सज्ञान लेकर किस तरह की कार्रवाई करती है।यह देखने लायक रहेगी , फिलहला कोर्ट के आदेश पर जगदीश पांडेय ने संस्था के अध्यक्ष पद पर कार्यभार संभाल लिया।
बाईट – जगदीश पांडेय , अध्यक्ष , सहकारी कार्य संस्था शिक्षा विभाग ,इंदौर