२०१९ इंदौर लोकसभा चुनाव जिले में कुल 25 लाख 70 हजार 450 मतदाता चुनेगे इंदौर का भाग्य।
चुनाव आयोग के निर्देशानुसार जिले मतदाता सूची को कर गत 22 फरवरी प्रकाशित कर दिया गया है। जिले में कुल 25 लाख 70 हजार 450 मतदाता है, जिसमें 13 लाख 21 हजार 779 पुरुष मतदाता हैं और 12 लाख 48 हजार 463 महिला मतदाता हैं और 208 थर्ड जेन्डर मतदाता है। जिले में कुल 2 हजार 881 मतदान केन्द्र हैं। नई मतदाता सूची में एक जनवरी,2019 को 18 वर्ष पूरे करने वाले युवा मतदाता और सेवा मतदाता भी शामिल हैं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले में नई मतदाता सूची में लिंगानुपात में सुधार आया है। पिछली सूची में एक हजार पुरुष मतदाताओं के विरुद्ध 938 महिला मतदाता थी, जो की अब बढ़कर 945 हो गयी हैं। इसी प्रकार जिले में कुल आबादी का 64.55 प्रतिशत मतदाता है। जिले में 11 हजार 67 दिव्यांग मतदाता हैं। फोटो निर्वाचक नामावाली बूथ लेवल ऑफिसर के माध्यम से मतदान केन्द्रवार अद्यतन किया गया है। मतदाताओं को फोटोयुक्त परिचय-पत्र वितरित किये जा चुके हैं। दावे-आपत्तियों निराकरण के बाद 90 हजार 382 मतदाता की वृद्धि हुई है। जिले में विधानसभा निर्वाचन-2018 के दौरान सेवा मतदाताओं की संख्या 1469 थी, जो अब बढ़कर 1631 हो गई है। जिले में अप्रवासी भारतीय मतदाताओं की संख्या 12 है।