इंदौर
1 जनवरी को खजराना गणेश मंदिर के वर्ल्ड रिकॉर्ड में इंदौर पुलिस का भी योगदान, इतनी भीड़ को बेहद कुशलता से संभाला गया, मंदिर प्रशासन ने बतौर सम्मान 3100 रुपए डीआईजी ऑफिस को भेंट कर किया धन्यवाद
बाईट – मंदिर पुजारी
इंदौर – के खजराना गणेश मंदिर पर 31 फस्ट की रात से अगले दिन नव वर्ष की पहले तारीख एक जनवरी की रात तक भगवान् गणेश के दर्शन के लिए लाखो लोग दर्शन करने पहुंचे थे वही पुलिस प्रसाशन ने भी मंदिर से अंदर बहार सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतजाम किये थे जिससे की हर एक दर्शन करने वाले व्यक्ति ने कतार बढ़ दर्शन किये जिससे की कोई मंदिर समिति की व्यवस्था भी नहीं बिगड़ी वही पुलिस की बेहतर सुरक्षा के संतुस्ट मंदिर समिति के द्वारा खजराना पुलिस को 31 सो रूपए की राशि सम्मानीय तोर पर डीआईजी को शोपि गई अब डीआईजी खजराना पुलिस स्टाफ को बुलाकर राशि देगी।