10 मार्च को माधवराव सिंधिया की जयंती शहर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मनाई , इस मौके पर इंदौर के बंगाली चौराहे पर माधवराव सिंधिया की प्रतिमा पर माल्यर्पण कर उन्हें याद किया गया
स्वर्गीय माधवराव सिंधिया की जयंती मनाई आज 10 मार्च बंगाली चौराहा स्थित माधवराव सिंधिया की प्रतिमा पर सैकड़ों कांग्रेसी पहुंचकर स्वर्गीय सिंधिया जी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर कैबिनेट मंत्री तुलसी सिलावट ने कहा सिंधिया ने हमेशा गरीब से लेकर सभी वर्ग को साथ में लेकर देश में जो विकास किया है उसे भूला नहीं जा सकता राजनीतिक अधिकार श्री सिंधिया ने देश को रेलवे हो हवाई यात्रा और छात्रों के लिए बड़ी बड़ी सौगात दी है इसे इंदौर सहित देश की जनता बोल नहीं सकती हम सब श्री सिंधिया के बताएं हुए कार्य पर चले यही सही श्रद्धांजलि है प्रतिमा पर वरिष्ठ कांग्रेस नेता रामेश्वर पटेल प्रमोद टंडन सदाशिव यादव मंजूर बैग प्रकाश तिवारी अर्चना जायसवाल नारूका निगम सभापति शशि यादव अजय राठौर अब्दुल राहुफ लकी अवस्थी राजू चौहान रामस्वरूप यादव दीपक राजपूत राजेश पांडे पप्पू शर्मा नासिर छिपा मोंटी बाबा मुकेश शाह