मैंने सड़क पर लड़कियों को जॉइंट पीते देखा तो टोका, वो बोलीं अपने पैसे से पीते हैं’ : चीफ जस्टिस सतीश शर्मा ने इंदौर पुलिस के ‘Say yes to life’ फ़िल्म लॉन्चिंग में सुनाये रोचक किस्से की कैसे नशा एक पल में पूरी ज़िंदगी बदल देता है
कार्यक्रम में एडीजी वरुण कपूर औऱ एसएसपी रुचिवर्धन मिश्र के साथ कई पुलिस अफसरों औऱ विद्यार्थियों ने देखी फ़िल्म
इंदौर पुलिस ने आज से यस टू लाइफ अभियान के तहद एंटी ड्रग्स अवेर्नेस मोटिवेशनल फिल्म को लॉन्च किया ये फिल्म की लॉन्चिंग मध्य प्रदेश उच्च न्यायालय इंदौर के चीफ जस्टिस सतीश शर्मा और जिले पुलिस के संभाग के एडीजी वरुण कपूर एसएसपी रूचि वर्धन मिश्र ने की ये अभियान की शुरुवात वैष्णव मेनेजमेंट कालेज में की गई थी जिसमे कालेज के छात्र छात्राए कालेज के प्रिंसिपल टीचर मौजूद थे पुलिस इस फिल्म के माध्यम से आम जन नशा करने वालो को जागरूक करने के लिए ये पहल कर रही हे
इंदौर पुलिस द्वारा आज से यस टू लाइफ फिल्म के लांचिंग करने के बाद जहा मध्य प्रदेश उच्च न्यायालय इंदौर के चीफ जस्टिस सतीश शर्मा ने अपने जीवन के कुछ पालो को साझा करते हुए कह हे की में और मेरे पिता ने एक साथ सिगरेट लेकर जलाई लेकिन उसके बाद आज तक सिगरेट उस तक नहीं पि तो वही एडीजी वरुण कपूर ने भी कहा की हमारे देश में नशे की लत से छोटा हो या बड़ा व्यक्ति, युवा हर कोई इस नशे ड्रग्स की चपेट में आ रहा है क्युकी इस अवैध मादक पदार्थ को लेकर जहा एक तरफ पुलिस अवैध कारोबार करने वालो पर कभी कार्यवाही करती नजर आ रही है तो अब लोगो को इस नशे की लत से बाहर लाने के लिए फिल्म बनाकर जागरूक कर रही है लेकिन आज भी हमारे देश और यह शहर जहाँ एक कम उर्म का युवा भी इस नशे जैसे ड्रग्स चरस गांजा जैसे नशीले मादक पदार्थो का सेवन कर अपना और अपने जीवन के साथ परिवार को भी खत्म कर रहे है।