10वीं 12वीं की टॉपर ने ज़हर खा दी जान : सायियोगितगंज का मामला
लक्ष्मण सिंह, चाचा
सी.एस.चौहान, जाँच अधिकारी
इंदौर – दसवी और बारहवी कक्षा में खरगोन जिले में सीबीएसई में टॉप करने वाले एक युवती ने पढाई के दबाव में ही जहरीली वस्तु का सेवन कर लिया 2 दिन चले इलाज के बाद उसने दम तोड़ दिया।
मामला इंदौर के संयोगितागंज थाना क्षेत्र के जावरा कंपाउंड का है यहाँ होस्टल में अपनी छोटी बहन के साथ रहने वाली विनीता ठाकुर ने मंगलवार को जहरीली वस्तु का सेवन कर लिया था उसकी बहन ही उसे इलाज के लिए एमवाय अस्पताल लेकर गयी थी जहा गुरूवार सुबह उसने दम तोड़ दिया विनीता मूलत खरगोन की रहने वाली थी परिजनों के मुताबिक विनीता ने सीबीएसई की दसवी और बारहवी कक्षा की परीक्षा में खरगोन जिले में टॉप किया था।
उसके बाद वह सीएस की पढाई करने इंदौर आ गई थी यहाँ होस्टल में रहकर वह सीएस की तयारी कर रही थी लेकिन सीएस के लिए की जाने वाली पढाई कर वह दबाव नहीं सह सकी और उसने यह कदम उठा लिया मामले की सूचना संयोगितागंज पुलिस को एमवाय अस्पताल से ही मिली मृत्यु पूर्व के अपने बयान में विनीता ने पढ़ाई के दबाव में ही यह कदम उठाने की बात कबूल की है पुलिस मामले की जाँच में जुटी है।