इंदौर से अयोध्या तक साइकिल पर पहुंचेगी राम मंदिर में लगने वाली 11 किलो चांदी की शिला
इंदौर। 1-अगस्त-2020- आज इंदौर में एक अनूठी प्रेस वार्ता देखने को मिली, जिसमें भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता श्री कैलाश विजयवर्गीय ने मीडिया को 54 वर्षीय नीरज से मिलवाया जो पूरे देश का एक चक्कर साइकिल पर लगा चुके हैं और इस बार इंदौर से अयोध्या तक का सफर साइकिल पर करने वाले हैं, इसी मौके पर कैलाश विजयवर्गीय ने इंदौर की जनता के योगदान से बनी हुई 11 किलो की एक चांदी की शिला उन्हें अयोध्या पहुंचाने के लिए सौंपी जो वहां बन रहे राम मंदिर में लगेगी।
इस पर मीडिया से बात करते हुए साइकिल सवार नीरज ने बताया क्योंकि भगवान श्रीराम का काम है और उनके परम भक्त पवन पुत्र हनुमान प्रभु के सारे कार्य बेहद श्रम और निष्ठा के साथ किए थे इसीलिए उसी श्रम और निष्ठा से यह शिला इंदौर से अयोध्या ले जाई जाएगी।
इस पूरी यात्रा में 3 दिन का समय लगेगा जिसमें से करीब 2 दिन नीरज बिना रुके साइकिल चलाएंगे, इस यात्रा से धर्म के साथ ही स्वास्थ्य और पर्यावरण का भी एक अच्छा संदेश युवाओं को देने की कोशिश की जा रही है।
11kg silver stone to be install on Ram temple in Ayodhya will be reached by cycle from Indore