12वीं क्लास के युवक ने लिया 2.5 लाख का कर्ज, सूदखोरों ने परेशान किया तो लगा ली फाँसी
सतीश द्विवेदी अन्नपूर्णा थाना प्रभारी
इंदौर का अन्नपूर्णा थाना क्षेत्र स्थित वैशाली नगर में रहने वाले 12वीं क्लास के छात्र द्वारा, सूदखोरों से परेशान होकर चार पन्ने का लेटर लिखकर घर से लापता है। मां बच्चे की तलाश को लेकर अन्नपूर्णा थाने में गुमशुदगी का मामला सहित परेशान करने वाले सूदखोर के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।
इंदौर का अन्नपूर्णा थाना क्षेत्र स्थित वैशाली नगर में रहने वाले 12वीं क्लास के छात्र ने राजदीप सिंह नामक युवक से, ढाई लाख रुपए का कर्ज लिया था। जिसके एवज में राजदीप द्वारा स्टांप पर साडे तीन लाख रुपए की लिखा पढ़ी युवक द्वारा कराई गई थी। युवक कई दिनों तक ब्याज देता रहा, जब वह पैसे देने में आज असक्षम हुआ तो अपने ही घर में चार पन्ने का लेटर लिखकर कहीं चला गया, वही मां को उसने फोन लगाकर यह भी कहा कि वह जहां भी रहेगा सुरक्षित रहेगा, फिलहाल पुलिस ने मां के अनुसार मामला दर्ज कर राजदीप को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश करते हुए जेल भेजा है।
सूदखोर द्वारा ब्याज ब्याज की लालच में पैसा देकर लोगों को परेशान का यह पहला मामला नहीं है, पहले भी कई बार ब्याज की लालच में लेनदार ओं ने आत्महत्या जैसे भी कदम उठाएं।