पुलिसकर्मी की 12 वर्षीय बेटी ने लगाई फांसी, सेल्फी लेते हुए फांसी लगाने की अजीब सी बात आ रही सामने, इंदौर के एरोड्रम थाना क्षेत्र की घटना
बाइट- मोहन सिंह ठाकुर जांच अधिकारी थाना एरोड्रम
इंदौर:- एरोड्रम थाना क्षेत्र के वैष्णो देवी नगर में एक फांसी की घटना सामने आई है जहां 12 वर्षीय बच्ची ने सेल्फी के चक्कर में फांसी लग गई जिसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई । मामला इंदौर के एरोड्रम थाना क्षेत्र का है जहां पुलिस को सूचना मिली थी की मां वैष्णो देवी नगर में 12 वर्षीय बच्ची ने फांसी लगाई है | मौके पर पहुंची पुलिस ने जब जांच की तो मामला कुछ और ही निकला बच्ची ने खेल-खेल में रूपट्टा गले में डाल कर सेल्फी ले रही थी, उसी दौरान उसका संतुलन बिगड़ने से वह गिर पड़ी और रूपट्टा गले में फंस गया जिसमें उसे फांसी लग गई, बच्ची का नाम आयुषी सोलंकी बताया जा रहा है | जिसकी उम्र मात्र 12 वर्ष है जिस वक्त यह घटनाक्रम हुआ उस वक्त बच्ची घर में अकेली थी, मामले की जानकारी जब परिजन पहुंचे तब उन्हें लगी उन्होंने तत्काल पुलिस को इसकी सूचना दी, मौके पर पहुंची पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया है | वही मोबाइल भी पुलिस ने जप्त किया है फिलहाल पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि बच्ची ने फांसी लगाई है या खेल खेल में फांसी लगी है |