12 हज़ार रेमडिसिवर इंजेक्शन पहुंचे इंदौर, चॉपर से भेजे जा रहे दूसरे जिलों में
बाईट- अपर कलेक्टर इंदौर
इन्दौर एयरपोर्ट पहुँच रेमड़ेसिविर इंजेक्शन ट्रक
मध्यप्रदेश में कोरोना जैसी महामारी के लिए संजीवनी मानी जा रही रेमड़ेसिविर इंजेक्शन की पूर्ति लगातार की जा रही है इसी कड़ी में गुजरात प्रदेश से 125 बक्सों में 12 हजार रेमड़ेसिविर इंजेक्शन पहुंची जिन्हें स्टेट प्लेन वाह चॉपर के माध्यम से अन्य संभागों के जिलों में भेजा गया |
इंदौर में रेमड़ेसिविर इंजेक्शन की दूसरी खेप पहुंचने से प्रदेश में काफी राहत की लहर है यह खेप गुजरात से ट्रक के माध्यम से इंदौर एयरपोर्ट पहुंची है ट्रक में 125 बॉक्स में 12000 रेमड़ेसिविर इंजेक्शन के डोज हैं यह एक मरीजों के लिए रामबाण इलाज सिद्ध हो रही है जिस की किल्लत को दूर करने के लिए पहले नागपुर व अब गुजरात से मध्य प्रदेश पूर्ति करने में लगा हुआ है |
रेमड़ेसिविर इंजेक्शन प्रदेश मे चौपर के माध्यम से 25 बॉक्स भोपाल, 4 होशंगाबाद और 5 सागर पहुंचाए गए । इसी तरह स्टेट प्लेन के द्वारा 10 बॉक्स ग्वालियर, 01 चंबल, 04 रीवा, 03 शहडोल और 21 जबलपुर पहुंचाये गए । रोड के माध्यम से 14 बॉक्स उज्जैन पहुंचाए जाएंगे और 38 रेमडेसिवीर इंजेक्शन के बॉक्स इंदौर संभाग के लिए रखे गए है ।