13 कबूतरों को ज़हर देकर मौत के घाट उतारने का मामला : इंदौर के द्वारकापुरी क्षेत्र में आपसी विवाद ने ले ली पड़ोसी के 13 पालतू कबूतरों की जान, कबूतरों का पोस्टमार्टम कर पुलिस ने दर्ज किया मामला
इंदौर के द्वारकापुरी थाना क्षेत्र में बड़ा ही पेचीदा मामला सामने आया है, कबूतरों को लेकर हुए विवाद के बाद एक परिवार के पाले हुए 13 कबूतरों को जहर से देने के मामलो को लेकर पुलिस ने मारे हुए कबूतरों का पोस्टमार्टम करने के बाद प्रकरण दर्ज करने की बात कही है।
इंदौर के द्वारकापुरी थाना (Indore Dwarkapuri Thana) क्षेत्र स्थित कबीर खेड़ी में रहने वाले (Kabir Khedi Indore) परिवार और उन्हीं के घर के पास में रहने वाले परिवार के यहां पर कबूतर पाले जाते हैं लेकिन पिछले दिनों दोनों ही परिवारों में कबूतरों को लेकर आपसी विवाद हो गया था जिसके बाद एक परिवार के करीबन 13 कबूतरों की अचानक से मौत हो गई जिससे आहत परिवार ने पड़ोसियों पर आरोप लगाया है कि उनके द्वारा कबूतरों को जहर दे दिया गया, (animal cruelty case Indore).
पूरा मामला जब थाने पहुंचा तो पुलिस ने भी मरे हुए कबूतरों का पोस्टमार्टम कराकर जांच करने के बाद प्रकरण दर्ज करने की बात कही है , फिलहाल पूरे ही मामले में मरे हुए दो कबूतरों का जिला पशु चिकित्सालय में पोस्टमार्टम किया जा रहा है और जांच के बाद पुलिस ने प्रकरण दर्ज करने की बात कही है.
बाइट- फरियादी
बाइट- अशरफ अली अंसारी उप निरीक्षक द्वारकापुरी इंदौर