13 साल पहले एक आदमी की पत्नी के साथ संबंध बनाने के लिए उसके पति कि सर कुचल कर दी थी हत्या, इतने सालों बाद राज़ खुला तो हुए गिरफ्तार
बाइट – संजू योगी , आरोपी
बाईट – डॉक्टर प्रशान्त चौबे , एडिशनल एसपी , इन्दौर
इंदौर – इन्दौर पुलिस ने ऐसे दो आरोपीयो को पकड़ा जिन्होंने तकरीबन साढ़े तैरह साल पहले एक युवक को हत्या को वारदात कल अंजाम दिया,लेकिन हत्या कांड अंजाम देने के बाद बेखोफ शहर में ही घूमते रहे ,यही नही जिस युवकी हत्या की हत्या की उसी युवक की पत्नी को अपनी पत्नी बनाकर रख लिया। फिलहाल पुलिस पकड़े गए दोंनो आरोपीयो से पूछताछ में जुटी हुई है।
बता दे घटना इन्दौर के एरोड्रम थाना क्षेत्र की तकरीबन साढ़े तेरह साल पुरानी है ,बता दे एरोड्रम थाना क्षेत्र में रहने वाले मिथलेश नामक युवक को दोनो आरोपी आर्यन सरदार और संजू योगी ने मौत के घाट उतार दिया था वही दोनो आरोपीयो के हौसले इस कदर बुलंद थे को आरोपीयो ने हत्या कांड को अंजाम देने के बाद भी मृतक की पत्नी राधा के साथ मिथलेश को मध्यप्रदेश के विभिन्न शहरो के ढूढा भी लेकिन मौत की नींद में सोए मिथलेश की जनाकारी उसकी पत्नी को कहा से लगे गई ,वही गम में डूबी मृतक की पत्नी राधा को एक मात्र सराह संजू योगी के रूप में नजर आया , वही संजू योगी भी इस मौके की तलाश में था कि कब राधा उसे भावनात्म रूप से चाहे , क्योकि आर्यन सरदार और संजू योगी ने मिथलेश की हत्या ही इसलिए कि थी कि उसकी पत्नी राधा से संजू शादी कर सके ,क्यो को मिथलेश की पत्नी राधा को संजू योगी चाहता था लेकिन उसके रास्ते का एक मात्र रोड़ा मिथलेश था अतः मिथलेश को रास्ते से हटाने के लिए योजना बन्ध तरीके से मौत के घाट उतारा गया और फिर धीरे धीरे मदद के माध्यम से संजू योगी मृतक मिथलेश की पत्नी राधा के नजदीक आया ,मजबूरी में संजू ने मिथलेश की पत्नी राधा की मदद की जिसके कारण राधा भावनात्मक तरीके संजू से जुड़ गई और दोनो साथ रहने लगे , लेकिन तकरीबन साढ़े तेरह साल के बाद अचानक से कहानी ने यू टर्न ले लिया और आर्यन सरदार और संजू योगी पुलिस की गिरफ्त में आ गए ,बता दे बाणगंगा पुलिस ने दोनो आरोपीयो को किसी मामले में पकड़ा था लेकिन जब दोनो से सख्ती से पूछताछ की गई तो दोनो ने साढ़े तेरह साल पहले किया हत्याकांड का जुर्म कबूल कर लिया ।वही पकड़े गए आरोपीयो ने पुलिस को जब पूरी दस्ता सुनाई तो पहले तो कहानी फिल्मी लगी लेकिन जब पूरे मामले में जांच हुई और तथ्य सामने आए तो पुलिस को पूरे मामले में यकीन हुआ और दोनो पकड़े गए आरोपीयो से सख्ती से पूछताछ की तो दोनो ने अपना गुनाह कबूल कर लिया वही संजू योगी का भी कहना है कि वह मिथलेश की पत्नी राधा को चाहता था इसलिए उसने इस तरह की योजना बनाकर राधा को पा लिया और उससे उसके किये पर कोई पछतावा नही है।फिलहाल पुलिस दोनों आरोपीयो से पूछताछ में जुटी हुई है।
वही जिस तरह से आरोपीयो ने घटनाक्रम को अंजाम दिया और पुलिस की बीच रहकर भी पुलिस की गिरफ्त से कोसो दूर रहे उसे पुलिस की कार्यप्रणाली पर कई तरह के सवाल खड़े हो रहे है।