जबलपुर में 13 साल के बच्चे का अपहरण कर की हत्या पनागर क्षेत्र की एक नहर में मिला शव
जबलपुर – जबलपुर में एक 13 साल के बच्चे का अपहरण कर हत्या करने का प्रकरण सामने आया है। यह घटना धन्वंतरि क्षेत्र की है। अपहरण की वारदात गुरुवार शाम 6 बजे की है जब बच्चा चिप्स और अन्य सामान लेने किराना दुकान गया था। अपहरणकर्ताओं ने फिरौती की रकम दो करोड रुपए मांगी थी। जानकारी में सामने आया कि अपहरणकर्ता ने परिजनों को बार-बार फोन कर 2 करोड रुपए की मांग कर रहे थे जिस पर माता-पिता ने कहा कि उनके पास 2 करोड रुपए नहीं है आपको किसी ने गलत सूचना दी है। जिसके चलते अपराधियों ने कुछ रियायत दि पर वह रुपए लेकर ही बच्चे को मुक्त करने पर अडे रहे और परिजनों को यकीन दिलाने के लिए बच्चे की बात भी करवाई 2 दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस अपहरणकर्ताओं को पकड़ने में असफल रही। जब बच्चे का शव रविवार सुबह पनागर क्षेत्र की एक नहर में मिला तब पुलिस ने बच्चे के पिता के परिचित को गिरफ्तार किया है।
13-year-old boy kidnapped and murdered in Jabalpur