अंडे का ठेला लगाने वाले 13 वर्षीय बच्चे की बदली किस्मत, राहुल गांधी, अरविंद केजरीवाल, दिग्विजय सिंह सभी के आए फोन और मदद, इंदौर नगर निगम ने पलटा दिया था बच्चे का ठेला
इंदौर नगर निगम कर्मचारियों की अभद्रता के शिकार हुए बच्चे की किस्मत चमक गई है, बता दे पिछले कई दिनों से बच्चे की मदद का सिलसिला रुकने का नाम नही ले रहा है और कई जनप्रतिनिधि बच्चे की मदद को आगे आ रहे है। इसी कड़ी में कांग्रेस नेता राहुल गांधी और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने फोन लगाकर मदद का आश्वासन दिया।
कलेक्टर के तुगलकी फरमान का पालन करवाते हुए निगम कर्मियों ने इन्दौर के पिपलियहाने पर अंडे का ठेला लगाने वाले 13 साल के लड़के पारस का ठेला पलटा दिया था उस घटना के वीडियो जैसे ही सामने आए और सोशल मीडिया पर वायरल हुए, वह देश मे सुर्खियों में छा गया जिसके बाद जहा लोकल नेता लगातार उस 13 वर्षीय लड़के पारस की आर्थिक रूप से मदद कर रहे है वही अब इस मुहिम में नेशनल नेता भी शामिल हो गए । बता दे आज आन फानन में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के पीए का फोन आया और पारस और पारस के भाई को पांच पांच लाख रुपये की मदद का आश्वासन दिया है वही कांग्रेस नेता दिग्गविजय सिंह ने भी पारस को फोन कर दस हजार की मदद की, वही यह आश्वासन भी दिया कि दोनों बच्चो को शहर के बड़े स्कूल में फ्री पढ़वाया जाएगा। वही पारस और उसके परिजनों का दावा है कि उन्हें कांग्रेस के नेशनल लीडर राहुल गांधी के पीए का भी फोन आया और कहा गया कि राहुल गांधी आपसे एक घण्टे बाद फोन पर बात करेंगे ।बता दे निगम कर्मियों की अभद्रता को देखते हुए लगातार पारस की मदद का सिलसिला जारी है। और क्षेत्र क्रमांक दो के विधायक रमेश मेंदोला ने पारस को घर के साथ ही आर्थिक मदद भी दी है और कई संगठन लगातार मदद कर रहे है ।
बाईट – पारस रायकवार , पीडित बच्चा
बाईट – विजय रायकवार , पीड़ित बच्चे का नाना
बता दे कोरोना संक्रमण को देखते हुए कलेक्टर ने निगम अधिकारियों को आदेश दिया था कि कोई भी ठेला चालक शहर में खड़े होकर व्यपार नही करेगा लेकिन बच्चे के द्वारा रोजीरोटी और घर की स्थिति को देखते हुए अंडों का ठेला लगाया गया था लेकिन कलेक्टर के आदेश के चलते निगम कर्मियों ने अभद्रता करते हुए बच्चे का ठेला पलट दिया था जिसके बाद लगातार बच्चे की मदद का सिलसिला जारी है।
13 year old child receiving help and phone calls of national leaders