Madhya Pradesh
13 ज़िलों के पुलिस बल ने ज़ोनल प्रतियोगिता में लिया भाग, एडीजी वरुण कपूर और एसएसपी इंदौर रुचिवर्धन मिश्र ने भी शिरकत की
इंदौर – 58 वी पशिचम जोन अंतर जिला पुलिस बल के द्वारा खेल कूद प्रतियोगिता का किया गया आयोजन आयोजन में 13 जिले की पुलिस की टीमो ने लिया भाग चार दिन तक चलेगा आयोजन 13 जिले के 260 जवान ले रहे है भाग विभिन्न खेल जिसमे क्रिकेट बास्केट बॉल सहित अन्य खेलों का किया जाएगा आयोजन महिला पुलिस कर्मियों ने भी लिया भाग।शुभारम्भ समारोह में एडीजी वरुण कपूर और एसएसपी रुचि वर्धन मिश्र ने लिया भाग।