14 दिन बिन कुलपति देवी अहिल्या यूनिवर्सिटी, न डिग्री मिल रही न परीक्षा की तैरारियाँ, छात्र परेशान सरकार बेफिक्र
डॉ अशेष तिवारी परीक्षा नियंत्रक देवी अहिल्या विश्वविद्यालय इंदौर
इंदौर – देवी अहिल्या विश्वविद्यालय इंदौर में 14 दिन गुजर जाने के बाद भी छात्रों की परेशानी का हल फिलहाल सरकार नहीं निकाल पाई है आपको बता दें कि विश्वविद्यालय से संबंधित रखने वाले कॉलेज में पढ़ने वाले विद्यार्थी अब पूरी तरह तरस्त हो चुके हैं।
कुलपति के नहीं होने से मुख्य रूप से यूजी और पीजी के वह छात्र जिन्हें विदेश जाना है या फिर नौकरी करनी है उनको डिग्री नहीं मिल रही है साथी नकल प्रकरण यूएफएम के मामले भी 50 से अधिक एकत्र हो चुके हैं और सबसे अहम और जरूरी बात एग्जामिनेशन को लेकर बनाई जाने वाली कमेटी में कुलपति का अहम रोल होता है इन सारी परेशानियों का हल सिर्फ यही है कि जल्द से जल्द शासन की ओर से दे विश्वविद्यालय कुलपति दिया जाए पीड़ितों के मामले को जल्द हल किया जाए आ रही परेशानियों को लेकर परीक्षा नियंत्रक डॉ अशेष तिवारी से चर्चा की गई तो उन्होंने रूटीन के काम ठीक से चलने की बात कही और परेशान छात्रों को लेकर कुलपति आने के बाद ही किसी तरह का कोई निर्णय की बात मीडिया से कहीं।