14 सटोरिए क्राइम ब्रांच की गिरफ्त में, घर से चलाता था सट्टा।
दिनांक: 15.05.2019
★ अवैध रूप से सट्टा संचालित करने वाले बदमाश सटोरिये सहित 14 आरोपी क्राईम ब्रांच के हत्थे चढ़े।
★ आरोपियों से नगदी सहित, सट्टा पर्चियां व लाखों के हिसाब किताब के दस्तावेज बरामद।
★ कल्याण नामक सट्टे को संचालित करता था आरोपी।
★ घर बैठे ही करता था अवैध सट्टे का कारोबार।
★ आरोपी पर पूर्व में भी सट्टा अधिनियम के तहत 08 अपराध हो चुके है पंजीबद्ध।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, श्रीमती रुचिवर्धन मिश्र, इंदौर (शहर) द्वारा अवैध रूप से सट्टे का कारोबार करने वाले सटोरियों पर निगरानी रखकर उनपर वैधानिक कार्यवाही करने हेतु इंदौर पुलिस को निर्देशित किया गया था। उक्त निर्देशों के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) इंदौर श्री अवधेशकुमार गोस्वामी के निर्देशन में क्राईम ब्रांच इंदौर को सट्टा संचालित करने सटोरियों के संबंध में आसूचना संकलित कर उनकी धर-पकड़ करने हेतु समुचित दिशा निर्देश दिये गए।
इसी अनुक्रम में, क्राईम ब्रांच इंदौर कार्यालय में शिकायत प्राप्त हुई थी कि एक व्यक्ति थाना मल्हारगंज क्षेत्र की गली नम्बर 03 में सट्टा पर्ची वितरित कर अंको पर दाव लगाकर अवैध रूप से सट्टे का कारोबार कर लम्बे समय से कर रहा है जिसके यहां बड़ी संख्या में सटोरिये रोजाना आते जाते हैं तथा सट्टा लगाने वाले ग्राहकों का दिन भर जमावड़ा लगा रहता है। उपरोक्त प्राप्त शिकायत पर, क्राईम ब्रांच इंदौर की टीम ने रैकी कर थाना मल्हारगंज पुलिस के साथ संयुक्त कार्यवाही काते हुये मुखबिर द्वारा बताये गये स्थान पर पहुँचकर दविष दी जहां अवैध सट्टे का कारोबार करते हुये 1. संतोष पिता मोहन कसेरा उम्र 42 साल निवासी मल्हारगंज 2. सुरेश लोहरी पिता पंचमलाल उम्र 50 साल निवासी बड़ा गणपति 3. लक्ष्मी शंकर पिता राजाराम उम्र 35 साल निवासी 48, भीस्ती मोहल्ला, 4. मांगीलाल पिता गुलाबचन्द्र उम्र 55 साल निवासी गणेशगंज बड़ा गणपति 5. भगवान पिात छोटेलाल चंदेल उम्र 49 वर्ष 6.कालू पिता शिवप्रकाश पांचाल उम्र 30 साल निवासी सीताराम बाग 7. सोनू उर्फ हेमंत पिता किशनलाल कौशल उम्र 24 साल निवासी राजमोहल्ला टार्जन कॉलोनी 8. लाली पिता उस्मान गनी उम्र 35 वर्ष निवासी राजकुमार सिरपुर बाग 9. राजेश पिता बाबूलाल राठौर उम्र 47 वर्ष निवासी 43 राजनगर एरोड्रम इंदौर 10. घोड़ा भुरू पिता गंगाराम राठौर उम्र 65 वर्ष निवासर रामनगर थाना एरोड्रम 11. प्रदीप पिता सूरजमल जैन उम्र 59 वर्ष निवासी 45 एलएनसिटी गांधीनगर 12. अशोक पिता रामाशीष चौहान उम्र 45 साल निवासी 489 ऋषि पैलेस द्वारिकापुरी 13. संतोष पिता हम्माल राम प्रजापति उम्र 40 वर्ष निवासी 7 सी सुविधि नगर बागंड़दा रोड इंदौर 14. रमेश पिता गोपाल वर्मा निवासी 33/2 रामनगर इंदौर को पकड़ा मौके पर आरोपियों की तलाशी लेने पर उनके कब्जे से कुल 09 हजार रूपये नगदी, दर्जनों की संख्या में सट्टा पर्चिंयां व तथा अन्य दस्तावेज बरामद हुये।
आरोपियों से की गई पूछताछ में ज्ञात हुआ कि आरोपी संतोष पिता मोहन कसेरा उम्र 42 साल निवासी मल्हारगंज, सट्टे के कारोबार का सरगना है जोकि लम्बे समय से सट्टे का कारोबार करता आ रहा है। आरोपी संतोष कसेरा पर पूर्व में भी 08 अपराध सट्टा अधिनियम के तहत पंजीबद्ध किये जा चुके हैं जोकि आदतन सटोरिया है तथा हर बार पकड़े जाने पर रिहा होते ही पुनः अंको पर हार जीत का दाव लगाकर सट्टे का कारोबार करने लगता है। आरोपी कल्याण नामक सट्टे को ऑनलाईन संचालित करने के साथ ही सट्टा पर्चियों के माध्यम से अपने घर बैठे धंधा चला रहा था। पकड़े गये आरेापियों में शेष सभी लोग अन्य प्रकार के दैनिक वेतनभोगी के रूप में कार्य करते हैं। आरोपियों को पकड़कर थाना मल्हारगंज पुलिस।