’15 लाख के निश्चित 1 करोड़ मिलेंगे’, – धोखाधड़ी में एडवाइजरी के खिलाफ DIG से शिकायत, एडवाइजरी संचालक गायब
डॉ सौरभ माथुर
इंदौर। आज उत्तर प्रदेश सोनभद्र के एक निवेशक ने 15 लाख की धोखाधड़ी की शिकायत DIG कार्यालय में की गयी , शिकायत ways2stars कंपनी के संचालक निशांत चतुर्वेदी की खिलाफ की गयी।
लिखित में दी गयी शिकायत में बताया गया की उक्त कंपनी से फ़ोन आया जिसमे उन्होंने निवेशक से 15 लाख रुपया निवेश करने को कहा और बताया की ऐसा करने पर आपको 1 करोड़ एक साल में मिलेंगे जिसमे 5 लाख रूपये हर महीने और साल के अंत में बाकि 40 लाख मिलेंगे , जब ऐसा कुछ नहीं हुआ तो शिकायतकर्ता के पूछने पर बहाने बनाने लगे और फ़ोन पर टालमटोली करने लगे, तंग आकर शिकायत करता ने उत्तर प्रदेश पुलिस से गुहार लगाई जहा DGP यूपी के सहयोग से DIG इंदौर कार्यलय में उन्होंने शिकायत दर्ज करवाई।
इस बाबत हमने
DIG श्री हरिनारायणचारी मिश्रा से बात की तोह उन्होंने बताया ‘ शहर से बहार होने के कारन इस मामले की अभी पूर्ण जानकारी निजी स्तर पर नहीं मिल पायी है लेकिन यदि शिकायत हुई है तोह जाँच करके उचित कार्यवाही की जाएगी ‘
इस मामले में हमने एडवाइजरी संचालक निशांत चतुर्वेदी व चेतन शुक्ला से बात करके उनका पक्ष जानने की कोशिश की तो उन्होंने हमारे फ़ोन का कोई जवाब नहीं दिया और जब हमारे संवादाता उनसे मिलने उनके कार्यालय गए तो वह बंद मिला।
मामले की पूर्ण जानकारी लेने के लिए हमने शिकायत करता से बात की तो उन्होंने पूरा मामला विस्तार से बताया –
‘मेरा नंबर इन्हे कही से मिल गया, उन्होंने मुझे फ़ोन पर बताया की आप यदि हमारे साथ 15 लाख निवेश करते है तो आपको एक साल में इसका एक करोड़ रुपया मिलेगा, ये हमारा कमिटमेंट प्लान है। उसमे से आपको 5 लाख हर माह 12 महीने तक और बाकि का 40 लाख साल ख़त्म होने के बाद, लेकिन ऐसा नहीं हुआ उन्होंने अलग अलग बहाने लगाकर बात टालनी शुरू कर दी। थक कर मैं पुलिस के पास पंहुचा जहा से मुझे राहत की उम्मीद है क्युकी ये सारा पैसा रिटायरमेंट का था , अब मैंने कान पकड़ लिए है की कभी भी किसी भी एडवाइजरी के चक्कर में नहीं पडूंगा ‘
हमने जब उनसे पुछा की क्या अपने चेक किया था की कंपनी SEBI रजिस्टर्ड है या नहीं और क्या आपने SEBI से शिकायत की तो उन्होंने बताया की उन्हें बाद में पता चला की SEBI लइसेंस चेतन शुक्ला के नाम पर था ना की कंपनी के नाम पर, चूँकि मामला सरासर धोखाधड़ी का था इसीलिए हमने सीधे पुलिस की मदद ली पर अब हम SEBI में भी शिकायत करेंगे।
आज एक बार फिर इंदौर शहर को ऐसे धोखेबाज़ों की वजह से शर्मिंदा होना पड़ा , पुलिस व प्रशासन को चाहिए की ऐसे धोखेबाज़ों पर कड़ी से कड़ी कार्यवाही करे और SEBI को भी ऐसे मामलो में तुरंत संज्ञान लेकर निवेशकों की हर संभव मदद करनी चाहिए।