15 हज़ार फ़ीट की ऊँचाई पर शहीदों को श्रद्धांजलि देने पहुंचा प्रदेश से सिलेक्टेड एक मात्र आईपीएस, इंदौर एसपी ने देशभर से चयनित 24 अधिकारियों के साथ लेह पहुँचे, बताया कि कितना मुश्किल है देश के सैनकों के लिए ऐसी जगह डट के काम करना
एमपी का एक मात्र अधिकारी लेह की 15 हजार हाइट पर पहुचा और सीआरपीएफ के शहीद हुए जवानों को श्रदांजलि दी , बता दे एक स्पेशल प्रयोग्राम के तहत एमपी का एक मात्र एसपी स्तर का अधिकारी देश के अलग अलग अधिकारियों के डेलीगरेशन के साथ वहां पर पहुचे और लेह की तकरीबन पद्रह हजार की ऊची पहाड़ी पर चढ़कर सीआरपीएफ के शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि दी।
देश के अलग अलग केडर के अधिकारियों को चुन कर उन्हें लेह की पद्रह हजार की हाइट पर भेजा , उन अधिकारियों में मध्यप्रदेश के एक मात्र इन्दौर के एसपी सूरज वर्मा उन अधिकारियों के दल में शामिल हुए , बता दे जिन अधिकारियों का पूरे देश मे सिलेक्शन हुआ उन 24 अधिकारियों में इन्दौर के एक मात्र अधिकारी इन्दौर के सूरज वर्मा को जगह मिली , और वह देश के उन 24 अधिकारियों के साथ लेह की पद्रह हजार ऊची पहाड़ी पर चढ़कर सीआरपीएफ के शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि देने पहुचे , वही एसपी सूरज वर्मा ने अपने अनुभवों के बारे में बताया कि जिस जगह पर हम लोग गए तो वहां पर सांस लेने के साथ कई तरह की समस्याएं थी लेकिन सभी अधिकारियों में इस तरह का जज्बा था कि वह 15 हजार ऊची चढ़ाई को आसानी से चढ़ गए। फिलहल काफी अच्छा अनुभव था। सूरज वर्मा , एसपी , इन्दौर