15 साल जिनके पास ज़िम्मेदारी थी वो एक डॉक्टर नहीं नियुक्त कर पाए अब हम पर आरोप थोप रहें है : स्वाथ्य मंत्री तुलसी सिलावट
तुलसी सिलावट (स्वास्थ्य मंत्री)
इंदौर – कुपोषण के मामले में अग्रणी आने वाले मध्यप्रदेश के स्वास्थ मंत्री तुलसी सिलावट ने पूरा मामला बीजेपी की सरकार पर थोपते हुए कहा अब तक स्वास्थ्य विभाग किसके पास था? पूरा मध्यप्रदेश आर्थिक रूप से ज़ीरो मिला एक डॉक्टर की नियुक्ति नहीं कर पाए हमें एक चुनौती के रूप में स्वस्थ विभाग मिला है मेरी पहली ज़िमेदारी है उस गरीब को इलाज मिले दवाएं मीले सम्मान मिले कुपोषण के मामले में धीरे धीरे इसका सामना करना है कुपोषण को भी कम करने का प्रयास स्वस्थ विभाग करेगा। स्वस्थ मंत्री तुलसी सिलावट ने बिजली के मुद्दे पर कहा भाजपा हव्वा बना रही है जो खराबियां आई है उसे ठीक कर लिया जाएगा हमने किसी को हथकड़ी नहीं लगाई किसी को जेल नहीं भेजा इन्होंने तो जेलतक भेज दिया है। वही प्रदेश की कांग्रेस सरकार के मंत्री लगातार बीजेपी को घेरने के प्रयास के लगे हुए चाहे जीतू पटवारी हो सज्जन सिंह वर्मा हो या फिर तुलसा सिलावट कांग्रेस के सभी मंत्री आक्रमक तरीके से बीजेपी को घेरने की कोशिश में जुटे हुए है।