Madhya Pradeshइंदौर
16 लाख के ऑनलाइन फ्रौड़ हुए इंदौर में, मशहूर होटल कि होम डिलीवरी के नाम से फर्जी वेब पेज बना क्रेडिट कार्ड की डिटेल उड़ाई, साइबर एसपी ने समझाया पूरा माया जाल
इंदौर कोरोना हॉटस्पॉट बने इंदौर में सायबर अपराध बड़े है इंदौर में 25 मार्च से 30 अप्रैल तक 68 शिकयत सायबर सेल को मिली है जिसमे लाखो की ठगी के मामले सामने आये है सायबर अपराध में फर्जी फ़ेसबुक आईडी फर्जी जीमेल आईडी बनाने जैसे मामले सामने आए हैं लॉक डाउन के चलते लोग खाने के लिए परेशान हो रहे हैं साइबर अपराधियों ने उसका भी इंदौर में फायदा उठाया है इंदौर के नामी होटल का वेब पेज बनाकर रजिस्ट्रेशन शुल्क ₹10 मांगने के लिए लिंक भेजी जाती है लिंक ओपन करने के बाद जब उसमें क्रेडिट कार्ड डेबिट कार्ड के नंबर और पिन मांगा जाता है तो उसका गलत उपयोग करके लोगों के अकाउंट से लाखों रुपए की ठगी अपराधी कर लेता है अब तक ₹1688000 के ठगी के मामले साइबर सेल में पहुंचे
बाईट – जितेंद्र सिंह , एसपी ,राज्य सायबर सेल, इंदौर