भोपाल के ग्राम सुहागपुर में 17 वर्षीय युवती ने एसिड पीकर की खुदकुशी, पुलिस ने खुदकुशी की वजह 1 साल पहले हुई पिता की मृत्यु से मानसिक तनाव मानी
भोपाल – भोपाल के ग्राम सुहागपुर कोलार रोड निवासी विधि मीणा 17 वर्षीय ने एसिड पीकर खुदकुशी का प्रकरण सामने आया है। पुलिस ने खुदकुशी की वजह 1 साल पहले हुई पिता की मृत्यु मानी है जिसके कारण वह तनाव में रहती थी। ऐसा बताया गया है कि घर के मुखिया ओमप्रकाश की मृत्यु के बाद से पूरा घर बिखर गया। विधि की मां भी मानसिक तनाव में है। विधि की पढ़ाई भी छूट चुकी थी। वह पांच भाई-बहनों में तीसरे नंबर की थी। सबसे बड़ी बहन की शादी हो चुकी है बाकी की जिम्मेदारी उसकी मां पर आ गई है। इसी को लेकर वह तनाव में चल रही थी। हालांकि कोई सुसाइड नोट नहीं मिलने के कारण पुलिस साफ तौर पर आत्महत्या की वजह नहीं बता पा रही है। इस प्रकरण की जांच कर रही कोलार थाने के एसआई रमन शर्मा ने बताया है कि 20 जुलाई 2020 में विधि मीणा पिता ओम प्रकाश मीणा ने घर पर एसिड पी लिया था जिसके बाद उसे भोपाल के अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उसका 3 महीने इलाज चला और कई ऑपरेशन भी हुए अस्पताल से छुट्टी मिलने के बाद जब परिजन उसे घर ले आए तो उसकी दोबारा से तबीयत खराब हुई परिजन ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया इसके बाद वह अस्पताल में ही रही और 3 बार उसके पेट के ऑपरेशन किए गए परंतु शनिवार को उसकी एक बार फिर अचानक तबियत बिगड़ी और उसकी मृत्यु हो गई। अस्पताल द्वारा पुलिस को सूचना मिली जिसके बाद पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया।
17-year-old girl commits suicide after drinking acid in village Suhagpur of Bhopal