175 ज़ब्त दुपहिया वाहन होंगे सस्ते दामों में नीलाम, इंदौर के लसूडिया थाने में होगी नीलामी
इंदौर – वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदया श्रीमती रुचि वर्धन मिश्र के निर्देशन में जिले मैं चल रहे लावारिस वाहनों की जब्ती अभियान के दौरान थाना लसूडिया पुलिस द्वारा पुलिस अधीक्षक पूर्व इंदौर श्री मोहम्मद यूसुफ कुरैशी एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री शैलेंद्र सिंह चौहान एवं नगर पुलिस अधीक्षक श्री हरिश मोटवानी के मार्गदर्शन में 175 लावारिस दो पहिया वाहन धारा 25 पुलिस एक्ट के तहत जब्ती की कार्रवाई की गई है वाहनों के मालिकों की पताशा जी के सारे प्रयास किए जाने के बावजूद भी वाहन मालिक का पता नहीं चलने से जप्त वाहनों को कार्यपालिक दंडाधिकारी महोदय से आदेश प्राप्त कर नीलामी की कार्रवाई की प्रक्रिया प्रारंभ की जा रही है वाहनों की जब्ती एवं नीलामी की कार्रवाई में थाना प्रभारी संतोष दूरी उप निरीक्षक अशरफ अली उपनिरीक्षक वीके सिसोदिया सहायक उप निरीक्षक राकेश चौहान गणेश सोलंकी धर्मेंद्र सरैया अनिल सिलावट एवं आरक्षक नीरज शुक्ला धर्मेंद्र बघेल तथा सुरेंद्र यादव का सराहनीय योगदान रहा।