Madhya Pradeshइंदौर
18 घंटे काम करने वाले मेडिकल स्टाफ़ के साथ बदतमीज़ी करने वाले लम्बे समय तक जेल में रहेंगे, पांच कम्पनियाँ और बुलवाई हैं , कोई भी गलत हरक़त करने से पहले लोग डरेंगे – मनीष सिंह, कलेक्टर इंदौर
देरी से न जाएं अस्पताल , जो मौत आज हुई उसमें बहुत देर दे पहुंचा था मरीज़, सिर्फ तीस प्रतिशत ऑक्सीजन बची थी शरीर में
इंदौर। शहर के कलेक्टर मनीष सिंह (indore collector Manish Singh) ने मीडिया से बात करते हुए बताया की सिलावटपुरा में पत्थरबाज़ी की घटना में ऐसे सख्त कार्यवाही होगी जिससे लोग डरेंगे , उस क्षेत्र में काम करने वाली आशा कार्यवाकर्ता जो कई सालों से उस क्षेत्र के लोगों के लिए काम कर रही थी उसे भी लोगों ने नहीं छोड़ा , पुलिस , मेडिकल टीम इत्यादि जो लोग दिन रात काम कर रहें हैं उनसे ऐसा बर्ताव कतई बर्दाश नहीं होगा।
कलेक्टर श्री सिंह ने बताया की आज हुई मौत के मामले में बहुत देर दे पहुंचा था मरीज़, सिर्फ तीस प्रतिशत ऑक्सीजन बची थी शरीर में इसीलिए लक्षण दीखते ही तुरंत अस्पताल जाइए।