इंदौर
2 साल पहले लड़की के लिये कर दी थी हत्या, आज बदला लेने के लिए युवक को चाकूओं से गोदा, आसपास के लोगों ने एमवाय पहुँचाया, हालत गंभीर, परदेसीपुरा की घटना
इंदौर के परदेशीपुरा थाना क्षेत्र स्थित क्लर्क कॉलोनी में अपनी मां को छोड़कर घर जाते समय रोहन यादव नामक युवक पर चार से पांच युवकों ने चाकू से जानलेवा हमला कर दिया जिससे कि घायल को आसपास के लोग तुरंत एमवाय अस्पताल लेकर पहुंचे ।
आज जिस युवक पर हमला हुआ है उसने अपने दो साथियों के साथ मिलकर लड़की के विवाद में आज से 8 महीने पहले 2 फरवरी को कान्हा कटारिया नामक युवक की हत्या की थी संभवत पुरानी रंजिश को लेकर कान्हा के परिवार या अन्य साथियों ने हमले को अंजाम दिया है ,वहीं घायल की मां ने पुरानी रंजिश को लेकर हमले होने की बात बताई फिलहाल घायल का उपचार एम वय अस्पताल में जारी है जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है
बाईट। घायल की माँ