2 किलो गांजे के साथ पकड़े तस्कर, इंदौर क्राइम ब्रांच और लसूड़िया पुलिस की कार्यवाही
इन्दौर- 22 जुलाई 2019- वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इन्दौर, श्रीमती रुचि वर्धन मिश्र द्वारा शहर में अवैध मादक पदार्थाें की सप्लाय कर विद्यार्थियों तथा युवाओं को नशे की लत लगाकर उनके भविष्य को गर्त में धकेलने का काम करने वाले आरोंपियों की पहचान सुनिश्चित कर, धरपकड़ कर विधिसंगत कार्यवाही करने हेतु इंदौर पुलिस को निर्देशित किया गया था। उक्त निर्देशों के तारत्मय मे पुलिस अधीक्षक मुख्यालय इंदौर श्री अवधेश कुमार गोस्वामी के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अपराध शाखा, इन्दौर श्री अमरेन्द्र सिंह द्वारा क्राईम ब्राँच इंदौर की समस्त टीमों के प्रभारियों को इस दिशा मे प्रभावी कार्यवाही करने हेतु समुचित दिशा निर्देश दिये गये थे।
इसी अनुक्रम में क्राईम ब्रांच इंदौर की टीम को सूचना प्राप्त हुई थी कि 02 व्यक्ति अवैध गांजा लेकर बेचने के लिये तलावली चंदा के पास सिद्धेष्वर मंदिर के निकट खढ़े हैं। प्राप्त सूचना पर क्राईम ब्रांच की टीम ने थाना लसूड़िया पुलिस के साथ संयुक्त कार्यवाही करते हुये सूचना के मुताबिक आरोपियों को पकड़ा गया जिन्होंनें अपने नाम मोती लाल पिता बद्रीलाल चौहान उम्र 55 सान निवासी इन्द्रा नगर डढाबली इंदौर तथा 2. विशाल पिता उम्र 19 साल निवासी रविदास नगर इंदौर का होना बताया।
पुलिस टीम द्वारा मौके पर ली गई तलाशी के दौरान आरोपियों के कब्जे से लगभग 02 किलो 100 ग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजा बरामद हुआ। आरोपियों को मौके पर पुलिस टीम द्वारा अभिरक्षा में लिया गया जिन पर वैद्यानिक कार्यवाही करते हुये थाना लसूड़िया में अपराध क्रमांक 826/19 धारा 08/20 एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण कायम किया गया है।
प्रारंभिक पूछताछ में बताया कि आरोपी मोतीलाल लम्बे समय से गांजे की सप्लाय कर रहा था जिसके साथ आने जाने तथा ग्राहकों से मोल भाव कराने के लिये आरेपी विशाल सुनहरे साथ रहता था। विशाल का काम ग्राहक को अधिकतम मूल्यों में गांजा खरीदने हेतु राजी करना था जबकि मोतीलाल गांजा उपलब्ध कराने का काम करता था। दोनों आरोपी प्राथमिक पढ़े लिखे है। आरोपियों के पास से बरामद गांजे की कीमत करीबन तीस हजार रूपये आंकी गई।