2 महीने से तनख्वाह नहीं दी, खाना मांगा तो मारपीट कर दी, सोने के लिए सड़क किनारे पड़ी मुर्रम पर भेजा, खाना खिलाने आई पुलिस को देखकर रो पड़े अपनी दास्तां सुनाते सुनाते उत्तर प्रदेश के चार युवक
Indore – कोरोना से एक तरफ इन्दौर जंग लड़ रहा है लेकिन वही दूसरी ओर कुछ लोग मानवता भूल अभी भी अपनी मस्ती में मस्त है और ऐसा ही एक मामला सामने आया जहा लगातार जहा एक मकान मालिकन ने अपने वहां रहने वाले किरायदारों को बेदखल कर दिया ।
घटना इंदौर के श्यामाचरण शुक्ला नगर मे उत्तर प्रदेश के लखनऊ से 180 किमी आगे बहराईच के रहने वाले चार युवक मलखान सिंह,महेश कुमार,शिवपुजन और कमलेश आर्या काफी दिनों से ममता मिश्रा के यहा रह रहे थे , वह ममता मिश्रा के लिए ज्यूस का ठेला भी लगाते थे और एवज मे सभी को सात हजार रूपये महिना सेलेरी दे रही थी बता दे ममता मिश्रा ने पति को भी प्रेमी से पिटवाकर भगा दिया था और आज इन चारो युवको को धमकाकर कहा तुम्हारे मालिक संजय मिश्रा को बुलाओ और कहो नही आ ओगे तो हम घर छोड़कर चले जायगे चुकि महिला की नीयत युवको को मालुम थी की वो हमसे बुलवाकर सेठ की पिटाई करवायेगी तो युवको ने मना कर कहा हम फोन नही लगायेगें इस बात पर ममता मिश्रा भड़क गई और उन्होंने सभी की भगा घरों से भगा दिया, बता दे सुबह से चारो युवक सड़को पर भुखे प्यासे भटक रहे है युवको की नही पुलिस ने मदद की अन्यथा कोई भी इनको शरण नहीं दे रहा था।
बाईट – पीडित युवक