Madhya Pradesh
20 लाख के 60 लाख वसूली के मामले में पुलिस ने कोर्ट से रिमांड माँगी तो सोंटा के वकील ने कोर्ट में ही सरेंडर करवा दिये फ़रियादी के ज़बरन लिए चेक, सोंटा को भेजा जेल
पुलिस भवँर कुआ को आरोपी सोंटा उर्फ सवर्ण सिंह की सूद खोरी में तलाश थी । फरारी के दौरान ही सोंटा ने एक केस को अंजाम दे दिया जिसकी तलाश में पुलिस जुटी हुई थी । तभी कांग्रेसी नेताओं के दबाव के चलते थाना तेजाजी नगर में सरेंडर कर दिया । उसी दौरन उसका पुलिस रिमांड लिया गया । रिमांड खत्म होने पर जब कोर्ट में पेश किया गया तो सोंटा के वकील ने दलील दी कि पुलिस सोंटा का रिमांड किस बात का ले रही है इस पर भवँर कुआ पुलिस ने तर्क रखा कि आरोपी से फरियादी के चेक जप्त करना है । मगर वकील ने सभी चेक कोर्ट में ही प्रस्तुत कर दिये ।